एक मच्छर की वजह से शादी के 7वें दिन विधवा हो गई दुल्हन, दूल्हे के साथ मां की भी मौत

 0
एक मच्छर की वजह से शादी के 7वें दिन विधवा हो गई दुल्हन, दूल्हे के साथ मां की भी मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

एक मच्छर की वजह से शादी के 7वें दिन विधवा हो गई दुल्हन, दूल्हे के साथ मां की भी मौत

 राजस्थान के दौसा जिले में रहने वाले नरेश की उम्र सिर्फ 23 साल थी । 14 फरवरी को उसकी शादी हुई थी । परिवार में खुशी का माहौल था । मां काली देवी के साथ वह शादी से संबंधित रीति रिवाज के लिए अपने मामा के यहां जा रहा था, लेकिन मामा के घर से 3 किलोमीटर पहले काल ने मां और बेटे का रास्ता रोक लिया। दोनों की मौत हो गई। घटना की जांच पड़ताल दौसा जिले की सदर थाना पुलिस कर रही है।

हाइवे पर आंख में आ गया वो मच्छर
पुलिस ने बताया कोथून रोड से होकर गुजरने के दौरान धोलावास निवासी नरेश की बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। दरअसल नरेश की आंखों में मच्छर चले जाने के कारण यह हादसा हुआ । उसने अचानक बाइक से हाथ छोड़ दिया और आंख मसलने लगा। इसी कारण बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।

मां के साथ शादी की मिठाइयां लेकर जा रहा थानरेश के पिता किशन लाल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ अपने मामा के यहां मिठाइयां लेकर जा रहा था । मां काली देवी के पास मिठाइयों से भरा हुआ बैग था । कुछ ही देर में दोनों मामा के घर पहुंचने वाले थे , लेकिन दोनों की जान चली गई। इस घटना के बाद माता और बेटे के शव का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया है। पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है । नरेश की शादी 14 फरवरी को हुई थी, पत्नी रो-रो कर बेहाल है । हर कुछ देर में वह पति को याद करते हुए बेहोश हो जाती है।


   
   
   

The bride became widow on the 7th day of the marriage due to a mosquito, the mother also died along with the groom.

  Naresh, who lived in Dausa district of Rajasthan, was only 23 years old. He got married on 14 February. There was an atmosphere of happiness in the family. Along with Mother Kali Devi, he was going to his maternal uncle's place for marriage related rituals, but 3 kilometers before his maternal uncle's house, Kaal stopped the path of mother and son. Both died. Sadar police station of Dausa district is investigating the incident.

That mosquito got into my eyes on the highway
Police said that while passing through Kothoon Road, the bike of Naresh, a resident of Dholawas, went out of control and climbed on the divider and overturned. Actually, this accident happened due to mosquito entering the king's eyes. He suddenly left his hand from the bike and started rubbing his eyes. Due to this the bike went out of control and collided with the divider.

Naresh's father Kishan Lal told that he was taking sweets with his mother to his maternal uncle's place. Mother Kali Devi had a bag full of sweets. Both of them were about to reach their maternal uncle's house within some time, but both of them lost their lives. After this incident, the bodies of mother and son were cremated on the same pyre. There is an atmosphere of sadness in the entire village. Naresh's marriage took place on 14th February, his wife is inconsolable crying. Every now and then she faints remembering her husband.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT