ब्रेकिंग: भूकंप के तेज झटके, कुछ सेकंड तक कांपती रही धरती; 6.2 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार को आए भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए।

 0
ब्रेकिंग: भूकंप के तेज झटके, कुछ सेकंड तक कांपती रही धरती; 6.2 मापी गई तीव्रता
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भूकंप के तेज झटके, कुछ सेकंड तक कांपती रही धरती; 6.2 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार दोपहर को 2.51 पर आए भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। जिसका केंद्र नेपाल में जमीन से पांच किलोमीटर गहराई में था। झटके यूपी-दिल्ली समेतर कई राज्यों में महसूस किए गए। 

इससे पहले दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसका केंद्र भी नेपाल था। उस वक्त इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी। इसके झटके उत्तराखंड और यूपी के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए थे। अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए।

श्रावस्ती में 2:51 पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। दो बार तेज झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी भूकंक के झटके महसूस किए गए।

क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?
भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

कैसे मापा जाता है भूकंप की तिव्रता और क्या है मापने का पैमाना?
भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।

Strong earthquake shocks, the earth trembled for a few seconds; 6.2 Measured intensity

Strong earthquake tremors have been felt in Delhi-NCR. After the earthquake that occurred at 2.51 pm on Tuesday afternoon, people ran out of offices and homes in panic. According to the National Center for Seismology, the intensity of the earthquake was measured at 6.2. Whose center was five kilometers deep from the ground in Nepal. Tremors were felt in many states including UP and Delhi.

Earlier, earthquake tremors were also felt at 2:25 pm. Its center was also Nepal. At that time its intensity was measured at 4.6. Its tremors were felt in parts of Uttarakhand and UP. People got scared due to sudden earth shaking.

Earthquake tremors were felt in Shravasti at 2:51. Strong shocks were felt twice. The intensity of the earthquake was 4.6. Earthquake tremors were felt in many states of North India. Apart from Delhi, earthquake tremors were also felt in Ghaziabad, Noida and Faridabad.

Why do earthquakes occur?
There are 7 plates inside the Earth, which keep rotating continuously. The zone where these plates collide is called fault line. The corners of the plates bend due to repeated collisions. When too much pressure builds up, the plates start breaking. The energy below finds a way out and after the disturbance an earthquake occurs.

Know what is the meaning of the center and intensity of earthquake?
The epicenter of an earthquake is the place just below which geological energy is released due to movement in the plates. Earthquake vibrations are more severe at this place. As the frequency of vibration increases, its effect decreases. However, if there is an earthquake with a magnitude of 7 or more on the Richter scale, the tremors are felt within a radius of 40 km. But it also depends on whether the seismic frequency is upward or downward. If the frequency of vibration is higher then less area will be affected.

How is the intensity of earthquake measured and what is the measuring scale?
Earthquakes are measured using the Richter scale. It is called Richter Magnitude Test Scale. Earthquakes are measured on the Richter scale from 1 to 9. An earthquake is measured from its center i.e. epicenter. The intensity of the energy released from within the earth during an earthquake is measured by it. This intensity determines the magnitude of the earthquake.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT