दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, चार दिन में दूसरी बार हिली धरती

 0
दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, चार दिन में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, चार दिन में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इससे कुछ दिन पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. हालिया आंकड़ों की मानें तो बीते चार दिनों में दूसरी बार धरती हिली है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल ही था.

दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी महसूस किए गए हैं भूकंप के तेज झटके. 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है.

इससे पहले शुक्रवार देर रात भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी. जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र नेपाल था.

भूकंप क्यों और कैसे आता है?

वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है. जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.

कैसे मापी जाती है तीव्रता?

भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. रिक्‍टर स्‍केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. ये स्‍केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.

जानें रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर:

- 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.

- 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.

- 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है.

- 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.

- 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है.

- 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.

नेपाल में बार-बार आते हैं भूकंप

एक आंकड़े की मानें तो नेपाल में पिछले 11 महीनों में 4 तीव्रता के ऊपर अब तक 70 से ज्यादा भूकंप आए हैं. इनमें 5 तीव्रता के 13 भूकंप थे. छह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 6 या उससे ज्यादा तीव्रता के थे. 22 अक्टूबर को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप की वजह से काठमांडू में 20 मकान टूट गए थे. इससे भयानक भूकंप साल 2015 में आया था. तीव्रता 7.8 थी.

Strong earthquake felt in Delhi-NCR, earth shook for the second time in four days

Strong earthquake tremors have been felt in Delhi-NCR. Even a few days before this, strong earthquake tremors were felt. According to recent data, the earth has shaken for the second time in the last four days. The intensity of this earthquake was measured at 5.6 on the Richter scale. According to the information, the epicenter of this earthquake was also Nepal.

Apart from Delhi, strong earthquake tremors have also been felt in Pithoragarh district of Uttarakhand. The earthquake occurred at 4:18 pm.

Earlier, strong earthquake tremors were also felt late on Friday night. According to the National Seismology Centre, the intensity of the earthquake was measured at 6.4 on the Richter scale. According to the information, earthquake tremors occurred at 11.32 pm. The epicenter of the earthquake was Nepal.

Why and how do earthquakes occur?

To understand it scientifically, we have to understand the structure of the Earth. The Earth is situated on tectonic plates. Below it is liquid lava and tectonic plates float on it. Many times these plates collide with each other. Due to repeated collisions, sometimes the corners of the plates bend and when there is too much pressure, these plates start breaking. In such a situation, the energy coming from below finds a way out. When this creates a disturbance, an earthquake occurs.

How is intensity measured?

Earthquakes are measured on the Richter scale. Richter scale is a mathematical scale to measure the intensity of earthquake waves, it is called Richter Magnitude Test Scale. On the Richter scale, earthquakes are measured from 1 to 9 from its center i.e. epicenter. This scale measures intensity based on the energy released from within the earth during an earthquake.

Know what could be the impact according to the intensity of earthquake on Richter scale:

- An earthquake on the Richter scale of 0 to 1.9 can be detected only through a seismograph.

- Mild tremors occur when an earthquake occurs on the Richter scale of 2 to 2.9.

- When an earthquake of 3 to 3.9 Richter scale occurs, it has the effect of a truck passing near you.

- Windows can break if an earthquake occurs on the 4 to 4.9 Richter scale. Frames hanging on walls may fall.

- Furniture can shake when an earthquake occurs on the 5 to 5.9 Richter scale.

- If there is an earthquake on the 6 to 6.9 Richter scale, the foundation of buildings can crack. There may be damage to the upper floors.

Earthquakes occur frequently in Nepal

According to statistics, more than 70 earthquakes above magnitude 4 have occurred in Nepal in the last 11 months. Of these, there were 13 earthquakes of intensity 5. Six earthquakes were of magnitude 6 or more on the Richter scale. Due to the 6.1 magnitude earthquake that occurred on October 22, 20 houses were damaged in Kathmandu. A worse earthquake than this occurred in the year 2015. The intensity was 7.8.