उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को महात्मा गांधी के समकक्ष,कांग्रेस समेत विपक्षी दल भड़के

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी को महात्मा गांधी के समकक्ष में तुलना करते हुए उन्हें 'इस युग के महापुरुष' बताया, जिसके परिणामस्वरूप विवाद उत्पन्न हुआ है। इसके परिणामस्वरूप, विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है और उपराष्ट्रपति को चापलूसी के लिए आरोपित किया गया है।

 0
उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को महात्मा गांधी के समकक्ष,कांग्रेस समेत विपक्षी दल भड़के
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को महात्मा गांधी के समकक्ष,कांग्रेस समेत विपक्षी दल भड़के

प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरुष बताकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं और इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है. धनखड़ ने जैन गुरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं. बीती सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे. इस सदी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं.

क्या बोले उपराष्ट्रपति?
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सच्चाई और अहिंसा से हमें ब्रिटिशों की गुलामी से आजाद कराया था. प्रधानमंत्री मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया, जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे. उपराष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी दोनों ने श्रीमद राजचंद्रजी की शिक्षा को दर्शाती हैं.
 
मनिकम टैगोर ने की आलोचना
उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस बयान पर विपक्ष भड़क गया है. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने इस बयान की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि अगर सर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है. हम सब जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार चुके हैं. टैगोर ने X पर किए ट्वीट में लिखा कि, बहुत सम्मान के साथ कहूंगा कि अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर.

दानिश अली ने उठाया सवाल
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने भी धनखड़ के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि,  'पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं! मैं उपराष्ट्रपति जी से पूछना चाहूँगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट दे कर किस नये युग की शुरुआत की गई है.'

Vice President calls Prime Minister Modi equal to Mahatma Gandhi, opposition parties including Congress enraged

Vice President Jagdeep Dhankhar has come under the target of critics by calling Prime Minister Modi a man of the era and controversy has started after this statement. While addressing a program dedicated to Jain guru and philosopher Shrimad Rajchandraji, Dhankhar said that I want to tell you one thing. The great man of the last century was Mahatma Gandhi. The man of this century is Narendra Modi.

What did the Vice President say?
He said that Mahatma Gandhi had freed us from the slavery of the British with truth and non-violence. Prime Minister Modi took us forward on the path of progress, which we always wanted to see. The Vice President said that both Mahatma Gandhi and PM Modi reflected the teachings of Shrimad Rajchandraji.

Manikam Tagore criticized
The opposition is enraged by this statement of Vice President Dhankhar. Congress leader Manikam Tagore criticized this statement and called it shameful. He said that sir, if you compare with Mahatma Gandhi then it is shameful. We all know that there is a limit to flattery and you have crossed that limit. Tagore wrote in his tweet on

Danish Ali raised questions
At the same time, Bahujan Samaj Party MP Danish Ali has also expressed objection to Dhankhar's statement. He tweeted, 'The great man of the last century was Mahatma Gandhi, the great man of this century is Narendra Modi! I would like to ask the Vice President as to what new era has been started in Parliament by allowing an MP from the Prime Minister's party to use abusive language against a particular community.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT