गणपति बप्पा मोरिया; गहरे समुद्र में 24 घंटे तक गणेश मूर्ति के सहारे तैरता रहा बच्चा, चमत्कार से सब हैरान

 0
गणपति बप्पा मोरिया; गहरे समुद्र में 24 घंटे तक गणेश मूर्ति के सहारे तैरता रहा बच्चा, चमत्कार से सब हैरान

गणपति बप्पा मोरिया; गहरे समुद्र में 24 घंटे तक गणेश मूर्ति के सहारे तैरता रहा बच्चा, चमत्कार से सब हैरान

स्कूल में पांचवीं कक्षा का एक छात्र मंदिर में दर्शन के लिए डुमस समुद्र तट पर गया था। लखन नाम का यह बच्चा गणेश मूर्तियों के हो रहे विसर्जन को देखने के लिए समुद्र तक पहुंच गया और गहरे पानी तक चला गया। परिवार के लोग उसे अगले दिन तक ढूंढ़ते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। सबने समझ लिया कि अब वह जिंदा नहीं बचा। लेकिन इसके बाद चमत्कार हुआ और बच्चा जिंदा घर लौट आया। 

सौभाग्य से लखन को गहरे समुद्र में विसर्जित किए गए गणेश मूर्ति का सहारा मिला। वह समुद्र में 24 घंटे तक मूर्ति को पकड़े रहा। तट से 18 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर वह समुद्र में लहरा रहा था। तभी वहां से मछली पकड़ने वाली नाव 'नवदुर्गा' गुजरी। लखन ने आवाज लगाई और हाथ हिलाया, जिसे देखकर मछुवारे तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने लखन को नाव में बिठा लिया। 

लाखन को नवसारी के धोआली बंदरगाह पर लाया गया। तट पर पहुंचने से पहले पुलिस को सूचना दी गई। नाव के पहुंचने से पहले वहां एंबुलेंस पहुंच गई थी। पुलिस के मुताबिक 14 साल का लखन 36 घंटे बाद परिवार से मिला। परिवार को जब इसकी सूचना दी गई तो मातम मना रहे लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।  बच्चे को नवसारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

अस्पताल में बच्चे को देखने के लिए भीड़ जुट गई। गुजरात भाजपा अध्यक्ष और सांसद सीआर पाटिल भी उसका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। पाटिल ने लखन से कहा कि उसे मिली नई जिंदगी का वह अच्छा इस्तेमाल करे और पढ़-लिखकर डॉक्टर बने। पाटिल ने मीडिया से कहा कि वह भी इस बात से हैरान हैं कि एक छोटा बच्चा समुद्र में इतने देर तक गणेश मूर्ति के अवशेष के सहारे लटका रहा और डूबने से बच गया। 

Ganpati Bappa Moriya; The child kept floating with the support of Ganesh idol in the deep sea for 24 hours, everyone was surprised by the miracle.

A student of class five in the school had gone to Dumas beach to visit the temple. This child named Lakhan reached the sea and went into deep water to see the immersion of Ganesh idols. The family members kept searching for him till the next day, but he was nowhere to be found. Everyone understood that he was no longer alive. But after this a miracle happened and the child returned home alive.

Fortunately, Lakhan got support from the Ganesh idol immersed in the deep sea. He held the idol in the sea for 24 hours. It was floating in the sea at a distance of 18 nautical miles from the coast. Just then the fishing boat 'Navadurga' passed by there. Lakhan called out and waved his hand, seeing which the fishermen immediately reached there. They made Lakhan sit in the boat.

Lakhan was brought to Dhoali port in Navsari. The police were informed before reaching the shore. The ambulance had reached there before the boat could reach. According to police, 14-year-old Lakhan was reunited with his family after 36 hours. When the family was informed about this, tears of joy came to the eyes of the mourners. The child was admitted to Navsari hospital.

A crowd gathered to see the child in the hospital. Gujarat BJP President and MP CR Patil also reached the hospital to inquire about his well being. Patil told Lakhan to make good use of the new life he got and become a doctor after studying. Patil told the media that he was also surprised that a small child hung on to the remains of a Ganesh idol in the sea for so long and was saved from drowning.