डीएसपी का सेक्स जाल, पैसे का लालच और आतंकियों की मदद, आदिल मुश्ताक की कहानी हिलाने वाली

 0
डीएसपी का सेक्स जाल, पैसे का लालच और आतंकियों की मदद, आदिल मुश्ताक की कहानी हिलाने वाली
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

डीएसपी का सेक्स जाल, पैसे का लालच और आतंकियों की मदद, आदिल मुश्ताक की कहानी हिलाने वाली

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में डिप्टी एसपी आदिल मुश्ताक (Aadil Mushtaq) की काली करतूतें हिलाने वाली हैं। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मुश्ताक को लेकर जो डोजियर है वो डराने वाला है। लालच, ऐशो-आराम वाली जिंदगी की चाहत ने मुश्ताक को आतंकियों का हमदर्द बना डाला। इसके बाद मुश्ताक के राज का परत दर परत उघड़ता चला गया। डोजियर में मुश्ताक को 'गुड लुक' वाला बताया गया है। इस डोजियर में जो जानकारी मिली है वो किसी थ्रिलर से कम नहीं है। डोजियर में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल होने के बाद मुश्ताक के मन में ऐशो-आराम की जिंदगी जीने की इच्छा जागी। इसके बाद उसने जो हरकतें कीं वो हिलाने वाली हैं।

लड़कियों का करता था यौन उत्पीड़न

ट्रैफिक डिपार्टमेंट में बतौर डीएसपी मुश्ताक पर आरोप है कि वह युवाओं खासतौर पर पैसे वाली युवा लड़कियों को कथित ट्रैफिक नियम तोड़ने के आधार पर अपने सामने पेश करवाता था। इसमें ऐसे भी मामले थे जो जान बूझकर बनाए गए थे। एक सूत्र ने बताया कि इसके बाद मुश्ताक ने श्रीनगर के एक टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में अपने लिए एक कमरा ले रखा था। इसके बाद वह इन महिलाओं को धमकाता था और उनका यौन उत्पीड़न तक करता था।

आतंकियों का बन गया मददगार

मुश्ताक पर आरोप है कि एक टेरर फंडिंग केस की जांच के दौरान उसने लश्कर ए तैयबा के फंडिंग के आरोपी को बचाने की कोशिश की। यही नहीं, जब उसे मार्च 2023 में नौगाम से हटाया गया और जब वह इस मामले की जांच से हट गया तब भी उसने आंतकियों का फाइनेंसर मुज्जमिल जहूर की मदद करने की कोशिश की। मुश्ताक ने अपने जूनियर के जरिए फर्जी बयान दिलाने की कोशिश की थी।

ऐसे पकड़ में आया मुश्ताक

सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर के आतंकियों उमल आदिल और जहूर पर जब सर्विलांस के जरिए शिकंजा कसा। इसके बाद इस साल फरवरी में उनके कब्जे से 32 लाख रुपये बरामद हुए। इसी जांच के दौरान पता चला कि मुश्ताक ही इस मामले की जांच कर रहा था उसने आतंकियों के मददगारों को बचाने के लिए कथित तौर पर 2.7 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस मुश्ताक के खिलाफ बढ़ते आरोपों से परेशान हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुश्ताक के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाने में जुट गई।

मुश्ताक के खिलाफ पुख्ता सबूत

मुश्ताक के खिलाफ पुलिस ने कई पुख्ता सबूत जुटाए हैं। इसमें पद के दुरुपयोग कर लड़कियों का यौन उत्पीड़न और उन्हें ब्लैकमेलिंग का आरोप है। इसके अलावा सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग। ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए वसूली और घूस लेने जैसे आरोप भी उसपर है। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय मुश्ताक के ट्विटर पर 44,700 फॉलोअर हैं।

देविंदर सिंह वाला होगा हाल

गौरतलब है कि 2020 में जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देविंदर सिंह को आतंकियों के मदद के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे निलंबित किया गया था। इसके बाद संविधान के आर्टिकल 311 (2) (C) के तहत उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि मुश्ताक के खिलाफ लगे आरोप भी गंभीर हैं और उसके खिलाफ भी वैसी ही कार्रवाई हो सकती है।

भागने लगा था मुश्ताक

मुश्ताक को जब पकड़ने उसके आवास पर पुलिस गई तो वह दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे 21 सितंबर को अरेस्ट कर लिया। मुश्ताक ने सबूत मिटाने के लिए अपने फोन को फॉरमेट कर दिया था। हालांकि, सर्विलांस और उसके फोन का डेटा फिर से हासिल करने और पीड़ितों के वीडियो के आधार पर मुश्ताक को गिरफ्तार किया गया है।

DSP's sex trap, greed for money and help of terrorists, Adil Mushtaq's story is shocking.

Delhi: The dark deeds of Deputy SP Aadil Mushtaq in Jammu and Kashmir are shocking. The dossier on Mushtaq based on technical surveillance is scary. Greed and desire for a luxurious life made Mushtaq a sympathizer of terrorists. After this, layer after layer of Mushtaq's rule was revealed. In the dossier, Mushtaq has been described as 'good looking'. The information found in this dossier is no less than a thriller. It has been told in the dossier that after joining Jammu and Kashmir Police, the desire to live a life of luxury arose in Mushtaq's mind. The actions he took after this are shocking.

used to sexually harass girls

As DSP in the traffic department, Mushtaq is accused of making youths, especially young girls with money, appear before him on the grounds of allegedly breaking traffic rules. There were also such cases which were deliberately created. A source said that after this Mushtaq had taken a room for himself in a tourist reception center in Srinagar. After this he used to threaten these women and even sexually harass them.

Became a helper of terrorists

Mushtaq is accused of trying to save an accused of funding Lashkar-e-Taiba during the investigation of a terror funding case. Not only this, when he was removed from Naugam in March 2023 and when he withdrew from the investigation of this case, he still tried to help terrorist financier Muzzamil Zahoor. Mushtaq had tried to get a fake statement through his junior.

This is how Mushtaq was caught

When security agencies cracked down on Lashkar terrorists Umal Adil and Zahoor through surveillance. After this, in February this year, Rs 32 lakh was recovered from his possession. During the same investigation, it was revealed that Mushtaq was the one investigating the case and he had allegedly taken a bribe of Rs 2.7 lakh to save the helpers of the terrorists. Jammu and Kashmir Police became worried with the increasing allegations against Mushtaq. After this the police started collecting strong evidence against Mushtaq.

Strong evidence against Mushtaq

The police have collected many strong evidences against Mushtaq. In this, there are allegations of sexual harassment and blackmailing of girls by misusing their position. Apart from this misuse of government property. There are also allegations against him like extortion and taking bribe to live a luxurious life. Popular on social media, Mushtaq has 44,700 followers on Twitter.

The situation will be like that of Devinder Singh.

It is noteworthy that in 2020, Jammu and Kashmir DSP Devinder Singh was arrested on charges of helping terrorists. He was later suspended. After this, he was dismissed from the job under Article 311 (2) (C) of the Constitution. Sources said that the allegations against Mushtaq are also serious and similar action can be taken against him.

Mushtaq had started running away

When the police went to Mushtaq's residence to arrest him, he started trying to escape by jumping over the wall. The police arrested him on 21 September. Mushtaq had formatted his phone to erase the evidence. However, based on surveillance and data retrieved from his phone and videos of the victims, Mushtaq is arrested.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT