दिल्ली में दिग्गज नेताओं से सीएम भजन लाल शर्मा ने की मुलाकात, अमित शाह तय करेंगे कैबिनेट की लिस्ट

 0
दिल्ली में दिग्गज नेताओं से सीएम भजन लाल शर्मा ने की मुलाकात, अमित शाह तय करेंगे कैबिनेट की लिस्ट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

दिल्ली में दिग्गज नेताओं से सीएम भजन लाल शर्मा ने की मुलाकात, अमित शाह तय करेंगे कैबिनेट की लिस्ट

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुचंने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा समेत दोनों डिप्टी सीएम ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. दिल्ली पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया. इसके बाद सभी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने राजनीति पर सीएम भजन लाल शर्मा से चर्चा की. वहीं, मीटिंग के लिए सभी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. वहीं, जेपी नड्डा के आवास पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि तीनों राज्यों के कैबिनेट गठन की लिस्ट तय की जाएगी. 

अमित शाह पहुंचे जेपी नड्डा के आवास पर
बैठक शुरु होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि अमित शाह तीनों राज्यों के कैबिनेट लिस्ट पर मुहर लगाएंगे. इसके अलावा तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री से राज्य की राजनीति और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे.

बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान पार्टी के कुछ अन्य नेता भी मौजूद थे. बैठक में राज्य से संबंधित शासन और राजनीति के कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

बीजेपी सामाजिक और क्षेत्रिय कारकों को ध्यान रख करेगी सूची तैयार
राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है, क्योंकि अब तक केवल शर्मा और उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा ने शपथ ली है. भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले मंत्रियों की सूची तैयार करने में सामाजिक और क्षेत्रीय कारकों को ध्यान में रख सकती है. जिससे इसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिले. भाजपा का इस बार 25 में से 25 लोकसभा सीटों पर जीत तय करने का इरादा है.

इसी तरह की कवायद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी होने की उम्मीद है जहां भाजपा ने हाल के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है और नया नेतृत्व सामने लेकर आई है.

पार्टी राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़कर निर्वाचित होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों सहित कई वरिष्ठ नेताओं को लेकर क्या रुख अपनाती है, इस पर लोगों की नजर रहेगी.

CM Bhajan Lal Sharma met senior leaders in Delhi, Amit Shah will decide the cabinet list

Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma has reached Delhi along with two Deputy CMs Diya Kumari and Prem Chand Bairwa. After reaching Delhi, both the Deputy CMs including CM Bhajan Lal Sharma have met many big leaders. He was welcomed as soon as he reached Delhi. After this everyone met Defense Minister Rajnath Singh. He discussed politics with CM Bhajan Lal Sharma. At the same time, everyone reached the residence of BJP National President JP Nadda for the meeting. At the same time, CM and Deputy CM of Madhya Pradesh and Chhattisgarh have reached JP Nadda's residence. It is being told that the list for cabinet formation of the three states will be decided.

Amit Shah reached JP Nadda's residence
Before the meeting started, Home Minister Amit Shah reached JP Nadda's residence. It is being told that Amit Shah will approve the cabinet list of all three states. Apart from this, he will discuss the state politics and strategy for the upcoming Lok Sabha elections with the Chief Ministers of the three states.

It is being told that Gajendra Singh Shekhawat will also attend this meeting. During this time some other party leaders were also present. Many issues of governance and politics related to the state were discussed in the meeting.

BJP will prepare the list keeping in mind social and regional factors
The cabinet expansion in Rajasthan is yet to take place, as till now only Sharma and Deputy Chief Ministers Diya Kumari and Prem Chand Bairwa have taken oath. BJP can keep in mind social and regional factors while preparing the list of ministers to be included in the cabinet. So that it can benefit in the Lok Sabha elections. This time BJP intends to win 25 out of 25 Lok Sabha seats.

A similar exercise is expected to take place in Madhya Pradesh and Chhattisgarh where the BJP has won the recent assembly elections and brought in new leadership.

People will keep an eye on what stance the party takes towards many senior leaders, including former Union Ministers and MPs, who have been elected by contesting the assembly elections in the states.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT