राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का एक दिवसीय अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न

 0
राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का एक दिवसीय अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का एक दिवसीय अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न

राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, बीकानेर द्वारा एक दिवसीय अभिभावक सम्मेलन का आयोजन शिव शक्ति सदन के सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में सम्पन्न हुआ। महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि एडवोकेट राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्मेलन के मुख्य वक्ता योग गुरू शिव कुमार शर्मा थे ।  

बच्चों को शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा व सस्कारित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अभिभावकों से आव्हान किया गया कि शिक्षा तभी सम्पूर्ण होती है जब बच्चों व युवा पीढ़ी संस्कारित होती है ।  आज की युवा पीढ़ी के असंस्कारित आचरण के कारण समाज में विखंडन की स्थिति बढ़ती जा रही है जिससे परिवार बिखर रहे है । स्वागत सम्बोधन मनोज शर्मा मनसा महाराज ने व कार्यक्रम की रूपरेखा रविन्द्र शर्मा ने रखी ।  

शिक्षा कोष संयोजक पुरूषोत्तम सेवग ने जानकारी देते हुए बताया कि महासभा द्वारा 24 दिसम्बर से वैदिक संस्कार व योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बालक व बालिकाएं भाग लेगी । जेठमल शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा एक वर्ष में तीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए श्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरसकृत भी किया जाएगा ।  

कार्यक्रक के अंत में पूर्व महासचिव आर के शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।  सम्मेलन में बंगलौर के चेतन शर्मा, बाबूलाल शर्मा महेश भोजक, दुर्गादत्त भोजक, मनोज शर्मा रामजी, प्रहलाद दास सेवग, जगदीश सेवगनीलेश शर्मा, श्रीराम शर्मा, विजय शंकर शर्मा, जतिन शर्मा, दुर्गा शर्मा, सीमा शर्मा, सुधा भोजक, गुलाब शर्माव विजिया देवी शर्मा सहित मातृशक्ति व अनेक युवक व युवतियों ने भाग लिया ।

One day parent conference of Rajasthan Provincial Shakdwipi Brahmin Society concluded

A one-day parent conference organized by Rajasthan Provincial Shakdwipiya Brahmin Mahasabha, Bikaner was held in the Seth Premratan Sevag Auditorium of Shiv Shakti Sadan. General Secretary Sanjay Sharma said that the main speaker of the conference held under the chairmanship of Advocate Radheshyam Sharma was Yoga Guru Shiv Kumar Sharma.

Emphasizing the need to impart spiritual education and culture to the children along with education, an appeal was made to the parents that education is complete only when the children and the young generation are cultured. Due to the uncultured behavior of today's young generation, the situation of fragmentation in the society is increasing due to which families are disintegrating. The welcome address was given by Manoj Sharma Mansa Maharaj and the outline of the program was laid by Ravindra Sharma.

Giving information, Education Fund Coordinator Purushottam Sevag said that a Vedic Sanskar and Yoga camp is being organized by the Mahasabha from 24th December in which boys and girls of Shakdweepiya Brahmin community will participate. Jethmal Sharma informed on this occasion that a general knowledge competition will be organized for the preparation of competitive examinations and by organizing three general knowledge competitions in a year, the best contestants will also be rewarded.

At the end of the program, former General Secretary RK Sharma expressed his gratitude. In the conference, Chetan Sharma, Babulal Sharma Mahesh Bhojak, Durgadutt Bhojak, Manoj Sharma Ramji, Prahlad Das Sevag, Jagdish Sevganilesh Sharma, Shriram Sharma, Vijay Shankar Sharma, Jatin Sharma, Durga Sharma, Seema Sharma, Sudha Bhojak, Gulab Sharma, Vijaya Devi were present in the conference. Sharma along with Matrishakti and many young men and women participated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT