सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर एक्शन में NIA, हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर छापेमारी

 0
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर एक्शन में NIA, हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर छापेमारी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर एक्शन में NIA, हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर छापेमारी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी  की हत्या के मामले में जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है। बुधवार सुबह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी हरियाणा और राजस्थान में 31 स्थानों पर तलाशी लेने पहुंची। इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है।

बुधवार सुबह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों  पर छापेमारी की और तलाशी लेने पहुंची। तलाशी अभियान फिलहाल जारी है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


राज्य पुलिस कर रही है एनआईए का सहयोग 
राजस्थान पुलिस की टीम भी जांच में एनआईए का सहयोग कर रही है। राज्य पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने इस मामले की जांच के लिए जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी।

सुखदेव सिंह पर दो बदमाशों ने चलाई थी गोलियां
5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आवास पर उनसे मिलने के बहाने पहुंचे तीन बदमाशों ने उनपर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई। स्कूटी पर आए 2 बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनसे बातचीत की। तकरीबन 10 मिनट तक बातचीत करने के बाद दोनों बदमाशों ने ताबतोड़ गोलियां चला दी।

इस हत्या को लेकर राजपूत समुदाय में काफी आक्रोश दिखा। राजस्थान, एमपी सहित कई राज्यों में राजपूत समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और दोषियों की कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

NIA in action regarding the murder of Sukhdev Singh Gogamedi, raids at 31 places in Haryana and Rajasthan

The investigation agency's action is continuing in the murder case of Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi. On Wednesday morning, the National Investigation Agency reached 31 places in Haryana and Rajasthan to search in the murder case of Sukhdev Singh Gogamedi. Police have so far arrested four people in this murder case.

New Delhi. The investigation agency's action is continuing in the murder case of Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi in Jaipur.

On Wednesday morning, the National Investigation Agency raided 31 places in Haryana and Rajasthan in the murder case of Sukhdev Singh Gogamedi. The search operation is currently going on. Police have so far arrested four people in this murder case.


State police is cooperating with NIA
Rajasthan Police team is also cooperating with NIA in the investigation. Dinesh MN, Additional Director General of State Police, had constituted the SIT under the leadership of Jaipur Additional Police Commissioner Kailash Bishnoi to investigate the matter.

Two miscreants had opened fire on Sukhdev Singh.
On December 5, three miscreants who reached the residence of Sukhdev Singh Gogamedi on the pretext of meeting him, fired more than 15 bullets at him. Two miscreants who came on a scooter talked to Sukhdev Singh Gogamedi on the pretext of meeting him. After talking for about 10 minutes, both the miscreants opened fire.

There was a lot of anger in the Rajput community regarding this murder. People of Rajput community protested in many states including Rajasthan and MP and demanded strictest punishment of the culprits.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT