कौन हैं बाड़मेर की रूमा देवी, जिन्हें मिला अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

 0
कौन हैं बाड़मेर की रूमा देवी, जिन्हें मिला अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कौन हैं बाड़मेर की रूमा देवी, जिन्हें मिला अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

राजस्थान के जोधपुर की रूमा देवी ने भी शायद ही कभी सोचा हो कि उन्हें अमरीका में लेक्चर देने का मौका मिलेगा. रूमा देवी के हुनर का डंका हावर्ड यूनिवर्सिटी तक बज चुका है, 8वीं पास रूमा देवी ने करीब 22 हजार महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाया है. बाड़मेर के छोटे से गांव की रूमा देवी आज महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने अपने हुनर के बल पर विदेशों तक अपना लोहा मनवाया है. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से बाड़मेर की रूमा देवी को निमंत्रण मिला है. 

ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनेंगी रूमा देवी
इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए बाड़मेर की रूमा देवी को भी विशिष्ट महानुभाव श्रेणी का निमंत्रण दिया गया है. अनेक पुरस्कारों से सम्मानित रूमा देवी महिला सशक्तीकरण तथा सामाजिक कार्यों के लिए विश्व भर में जानी जाती है. इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश के चुनिंदा लोगों को न्योता मिल रहा है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हालिया राजस्थान दौरे पर जैसलमेर में अपने दिए उद्बोधन में रूमा देवी की देश व विदेश में देश का सम्मान बढाने के लिए विशेष सराहना की थी.

केबीसी में जीते थे 12 लाख 50 हजार रुपये
रूमा देवी ने अपनी काबिलियत 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी दिखाया है, वो अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आई थीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों को बखूबी जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते थें.

कशीदाकारी के हुनर को बनाया हथियार
रूमा को बचपन से ही कशीदाकारी का काम पसंद था, इस हुनर को उन्होंने अपना हथियार बनाया और वो एक एनजीओ से जुड़ गईं. साल 2010 में उन्हें एनजीओ का अध्यक्ष बना दिया गया. आज रूमा देवी की पहचान फैशन डिजाइनर की है. जिनके कशीदाकारी कपड़ों की विदेशों तक मांग है.


नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित
रूमा के हुनर और उनकी काबिलियत की वजह से उन्हें हावर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए बुलाया गया था. हजारों विदेशी के सामने रूमा ने लेक्चर देकर राजस्थान सहित भारत का मान बढ़ाया. वहीं महिला दिवस पर 2018 में उन्हें राष्ट्रपति ने नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया था.

ऐतिहासिक होगा समारोह 
ट्रस्ट के महासचिव संपत राय ने एक बयान में कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 4000 संतों और 2200 प्रमुख शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है। इसमें सियासत, खेल, बॉलीवुड, उद्योग और अध्यात्म से जुड़ी तमाम नाम चीन हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में देश और विदेश की दिग्गज हस्तियाँ शामिल हो रही है.

ये सेलिब्रिटी शामिल होगी 
मिडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस ऐतिहासिक समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, प्रमुख दर्शनों के शंकराचार्यों सहित प्रतिष्ठित साधु संतों को निमंत्रण दिया गया है.

वहीं क्रिकेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, इसरो निदेशक निलेश देसाई तथा प्रमुख औद्योगिक समूह से रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी तथा वहीं बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, माधुरी, आलिया भट्ट, साउथ के मशहूर एक्टर्स रजनीकांत, चिरंजीवी, यश प्रभास के शामिल होने की संभावना है.

Who is Ruma Devi of Barmer, who got the invitation for the consecration of Ram temple in Ayodhya?

Ruma Devi from Jodhpur, Rajasthan had never thought that she would get a chance to give lectures in America. Ruma Devi's talent has reached Harvard University, 8th pass Ruma Devi has provided employment to about 22 thousand women. Ruma Devi from a small village of Barmer is an inspiration for women today. On the strength of his skills, he has proved his mettle even in foreign countries. Ruma Devi of Barmer has received an invitation from Shri Ram Janmabhoomi Trust to attend the Ram Mandir Pran Pratistha ceremony on January 22 in Ayodhya.

Ruma Devi will be a part of the historical ceremony
Ruma Devi of Barmer has also been invited under the special dignitary category to be a part of this historic function. Honored with many awards, Ruma Devi is known throughout the world for women empowerment and social work. Selected people from India and abroad are being invited to attend this inauguration ceremony.

President Draupadi Murmu, in his address given in Jaisalmer during his recent visit to Rajasthan, had specially praised Ruma Devi for increasing the respect of the country in the country and abroad.

Won 12 lakh 50 thousand rupees in KBC
Ruma Devi has also shown her ability in 'Kaun Banega Crorepati', she was seen on the hot seat with Amitabh Bachchan. He won Rs 12 lakh 50 thousand by answering Amitabh Bachchan's questions very well.

The skill of embroidery became a weapon
Ruma loved embroidery since childhood, she made this skill her weapon and joined an NGO. In the year 2010, he was made the president of the NGO. Today Ruma Devi is recognized as a fashion designer. Whose embroidered clothes are in demand even abroad.


Honored with Nari Shakti Award
Because of Ruma's skills and abilities, she was invited to give lectures at Harvard University. By giving a lecture in front of thousands of foreigners, Ruma brought glory to India including Rajasthan. On Women's Day in 2018, she was honored with the Nari Shakti Award by the President.

The ceremony will be historic
Trust general secretary Sampat Rai said in a statement that around 4000 saints and 2200 prominent personalities have been invited for the consecration of Lord Ram. In this, all the famous Chinese personalities related to politics, sports, Bollywood, industry and spirituality have been invited. Prime Minister Narendra Modi will also be present on this occasion. Also, famous personalities from India and abroad are participating in this program.

This celebrity will be included
According to media reports, invitations have been given to eminent sages and saints including Yoga Guru Baba Ramdev, Tibetan spiritual leader Dalai Lama, Mata Amritanandamayi of Kerala, Shankaracharyas of major philosophies in this historic event.

Whereas cricketer and Bharat Ratna Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Rohit Sharma, ISRO director Nilesh Desai and Ratan Tata, Mukesh Ambani, Gautam Adani from major industrial groups and Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Madhuri, Alia Bhatt, famous actors of South from Bollywood. Rajinikanth, Chiranjeevi, Yash Prabhas are likely to attend.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT