पीएम मोदी का गहलोत पर वार, कहा- लाल डायरी फिर बहुत कुछ कह रही, भ्रष्टाचारियों को सजा देने का समय आ गया

 0
पीएम मोदी का गहलोत पर वार, कहा- लाल डायरी फिर बहुत कुछ कह रही, भ्रष्टाचारियों को सजा देने का समय आ गया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पीएम मोदी का गहलोत पर वार, कहा- लाल डायरी फिर बहुत कुछ कह रही, भ्रष्टाचारियों को सजा देने का समय आ गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर की बयातु विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंच से ही चुनावी मैदान में कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल डायरी फिर बहुत कुछ कह रही है।

जिले में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते प्रदेश की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां खुद के मंत्री ही जब भ्रष्टाचार से तंग आकर उनकी पोल खोलने लगते हैं तो वह उन्हें पार्टी से ही निकलवा देते हैं। 

लाल डायरी को लेकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि लाल डायरी फिर बहुत कुछ कहने लगी है। भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं। उन्होंने कि भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं। ऐसे कमल का बटन दबाएं जैसे भ्रष्टाचारियों को फंदे पर लटका रहे हों।

PM Modi's attack on Gehlot, said- Lal Diary is again saying a lot, time has come to punish the corrupt.

Prime Minister Narendra Modi visited Bayatu assembly constituency of Barmer, Rajasthan. During this, he fiercely attacked the Gehlot government of Congress in the election field from the stage itself. During the public meeting, PM Modi targeted CM Gehlot and said that the red diary is again saying a lot.

While addressing the election rally in the district, PM Modi attacked the Gehlot government of the state, accusing it of corruption. He said Gehlot government is involved in corruption. Here, when his own ministers, fed up with corruption, start exposing him, he gets them expelled from the party.

Targeted regarding Lal Diary
Referring to Lal Diary, PM Modi commented on the Gehlot government of Congress. He said that Lal Diary has again started saying a lot. Layers of corruption are being revealed. He said that BJP should form the government to teach the corrupt a lesson. Press the lotus button as if you are hanging the corrupt.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT