वाहन चोरी के मामले में E-FIR, लोगों का बचेगा समय, पुलिस आयुक्त ने दिए जागरूकता लाने के निर्देश

 0
वाहन चोरी के मामले में E-FIR, लोगों का बचेगा समय, पुलिस आयुक्त ने दिए जागरूकता लाने के निर्देश
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

वाहन चोरी के मामले में E-FIR, लोगों का बचेगा समय, पुलिस आयुक्त ने दिए जागरूकता लाने के निर्देश

 जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने वाहन चोरी के संबंध में आमजन से ई-एफआईआर (ऑनलाइन एफआईआर) तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे परिवादी के समय और ऊर्जा दोनों बचेगी।

घर बैठे ऑनलाइन FIR दर्ज करवाएं
पुलिस आयुक्त जोसेफ ने मंगलवार को ऑनलाइन एफआईआर से जुड़े प्रकरणों के संबंध में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल दौर में ई-एफआईआर या ऑनलाइन एफआईआर समय की मांग है। पुलिस द्वारा आमजन की मदद के लिए यह डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके जरिए आमजन थानों में ना जाकर घर बैठे ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।

कैसे होगी ऑनलाइन FIR दर्ज
आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च इंजिन पर ऑनलाइन एफआईआर राजस्थान डालें। इस पर आपको राजस्थान पुलिस के पोर्टल का लिंक https://www.police.rajasthan.gov.in शो होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको Citizen Portal दिखाई देगा। यहां आपको अपनी SSO आईडी के जरिए घटना स्थल, वाहन संबंधी विवरण डालना होगा। सभी जरूरी जानकारी फिल करने के बाद सबमिट करने पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज हो जाएगी।

जागरूकता लाने के निर्देश
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आमजन जानकारी के अभाव में अक्सर पुलिस थानों के चक्कर लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से न केवल आमजन को सुविधा मिलेगी बल्कि दर्ज होने वाली शिकायतों में भी पारदर्शिता आएगी। उन्होंने जयपुर शहर के सभी अधिकारियों को ऑनलाइन एफआईआर के संबंध में जागरूकता लाने के भी निर्देश दिए।

E-FIR in case of vehicle theft, people's time will be saved, Police Commissioner gave instructions to create awareness

  Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph has appealed to the general public to use e-FIR (online FIR) technology as much as possible in connection with vehicle theft. He said that this will save both time and energy of the complainant.

Register FIR online sitting at home
Police Commissioner Joseph said this on Tuesday in relation to the cases related to online FIR. He said that in today's digital era, e-FIR or online FIR is the need of the hour. This digital facility has been provided by the police to help the general public. Through this, common people can lodge FIR online sitting at home without going to police stations.

How will FIR be registered online?
The Commissioner said that to register FIR online, first of all you have to enter Online FIR Rajasthan on Google search engine. On this you will be shown the link of Rajasthan Police portal https://www.police.rajasthan.gov.in. After clicking on the link a new page will open. Here you will see Citizen Portal. Here you will have to enter details related to the incident site and vehicle through your SSO ID. After filling all the necessary information and submitting it, online FIR will be registered.

Instructions to bring awareness
The Police Commissioner said that the general public often keeps visiting police stations due to lack of information. He said that this facility will not only provide convenience to the general public but will also bring transparency in the complaints filed. He also directed all the officials of Jaipur city to create awareness regarding online FIR.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT