बीकानेर की बेटी गुनगुन सिंह ने जीता ब्यूटी ऑफ इंडिया 2023 में रही प्रथम विजेता

 0
बीकानेर की बेटी गुनगुन सिंह ने जीता ब्यूटी ऑफ इंडिया 2023 में रही प्रथम विजेता
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
बीकानेर,जयपुर। टोंक रोड स्थित आपणी ढाणी में गत दिनों मेघा मॉडल मेकर्स के तत्वाधान में मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ इंडिया 2023 का ग्रांड फिनाले का आयोजन हुआ।
जिसमें 2023 ब्यूटी ऑफ इंडिया मिस कैटिगरी में प्रथम विजेता बीकानेर की गुनगुन सिंह रही।
इस शो से डायरेक्टर विक्की सैनी ने बताया इस मॉडलिंग शो में देश के अलग-अलग शहर से आई अनेक प्रतिभाओं ने भाग लिया लेकिन गुनगुन का जुनून और स्टाइल सबसे अलग दिखा।
 गुनगुन पिछले काफी समय से मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रही है। गुनगुन ने बीकानेर व प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मॉडलिंग के बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुति पेश की है। शो की फाउंडर ज्योति ने बताया कि बीकानेर शहर से हमारे इस शो में हर बार बहुत सी लड़कियां भाग लेती है लेकिन पहली बार फर्स्ट विजेता के रूप में गुनगुन सिंह को ही चुना गया है।
बीकानेर की अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाली गुनगुन सिंह अपने मॉडलिंग करियर साथ महारानी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा भी है।

Bikaner, Jaipur. Recently, the grand finale of Miss and Mrs. Beauty of India 2023 was organized under the aegis of Megha Model Makers at Apni Dhani located on Tonk Road.
In which the first winner in 2023 Beauty of India Miss category was Gungun Singh of Bikaner.


Director Vicky Saini from this show told that many talents from different cities of the country participated in this modeling show but Gungun's passion and style stood out the most.


Gungun has been making a career in the field of modeling for a long time. Gungun has presented her presentation on various big modeling forums at Bikaner and state and national level. Show's founder Jyoti told that every time many girls from Bikaner city participate in our show but for the first time only Gungun Singh has been selected as the first winner.


Gungun Singh, who lives in Aggarwal Colony of Bikaner, is also a first year student of Maharani College along with her modeling career.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT