नशीले पदार्थो के खिलाफ दो पुलिस थानों की कार्रवाई, स्मैक और एमडी के साथ तीन को दबोचा, गाड़ी जब्त

 0
नशीले पदार्थो के खिलाफ दो पुलिस थानों की कार्रवाई, स्मैक और एमडी के साथ तीन को दबोचा, गाड़ी जब्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नशीले पदार्थो के खिलाफ दो पुलिस थानों की कार्रवाई, स्मैक और एमडी के साथ तीन को दबोचा, गाड़ी जब्त

बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक, एमडी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में दो थानों की पुलिस टीम ने की है। नोखा और पांचू पुलिस ने इस सम्बंध में कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थो के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड नम्बर 9 के रहने वाले अरूण सारस्वत पुत्र बजरंगलाल को 8.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पांचू पुलिस ने नांकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट गाड़ी को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मनेाज विश्रोई और शिवराज को अवैध स्मैक, एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्विफ्ट गाड़ी को भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Action of two police stations against narcotics, arrested three with smack and MD, vehicle seized

Bikaner. Taking action against illegal drugs, the police have arrested three people along with illegal smack, MD. This action has been taken by the police team of two police stations under the direction of SP Tejaswini Gautam. While taking action in this regard, Nokha and Panchu police have arrested three youths with drugs.


Taking action, the Nokha police arrested Arun Saraswat's son Bajranglal, a resident of ward number 9, with 8.50 grams of illegal smack. While taking action during the blockade, the Panchu police stopped a Swift vehicle and inquired. During interrogation, search was done on suspicion. During the search, Manej Vishroi and Shivraj were arrested along with illegal smack, MD. The police have also seized the Swift vehicle from the accused. The police have started investigation by registering a case against the accused under the NDPS Act.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT