बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के चलते यातायात में बदलाव, वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा

बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के चलते यातायात में बदलाव, वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा
बीकानेर: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के चलते आमजन की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि विजिट के दौरान जैसलमेर से बीकानेर शहर व श्रीगंगानगर, जोधपुर तथा जयपुर की तरफ आवागमन करने वाले वाहनों को गांधी प्याऊ से शोभासर सर्किल होते हुए श्रीगंगानगर जोधपुर बायपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
वहीं श्रीगंगानगर रोड़ से आने वाले व म्यूजियम सर्किल से श्रीगंगानगर रोड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को प्राइवेट बस स्टैंड, खेतेश्वर ऑटो मोड़, करणी नगर, करणी नगर, गांधी कॉलोनी रोड़ से दीनदयाल सर्किल होते हुए आगे भेजा जाएगा।
इसी तरह पूगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले वाहनों को पूगल आरओबी से करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र से बीकाजी सर्किल, सुपर मार्केट से श्रीगंगानगर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं जयपुर रोड़ से जूनागढ़ की तरफ आने वाले वाहन म्यूजियम सर्किल, अंबेडकर सर्किल, रानी बाजार होते हुए आगे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि नत्थूसर गेट से गोकुल सर्किल रोड़ पूर्णतया बंद रहेगी। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था डूंगर कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, रेलवे ग्राउंड व मेडिकल कॉलेज में की गई है।
Bikaner: Changes in traffic due to Prime Minister Narendra Modi's road show, vehicles will be diverted.
Bikaner: Due to the road show of Prime Minister Narendra Modi on Monday, changes have been made in the traffic system for the convenience of the general public. SP Tejaswani Gautam said that during the visit, vehicles traveling from Jaisalmer to Bikaner city and Sriganganagar, Jodhpur and Jaipur will be diverted from Gandhi Pyau via Shobhasar Circle towards Sriganganagar Jodhpur Bypass.
Whereas vehicles coming from Sri Ganga Nagar Road and going from Museum Circle towards Sri Ganga Nagar Road will be diverted via Private Bus Stand, Kheteshwar Auto Turn, Karni Nagar, Karni Nagar, Gandhi Colony Road via Deendayal Circle.
Similarly, vehicles coming to Bikaner city from Poogal Road will be diverted from Poogal ROB to Karni Nagar Industrial Area to Bikaji Circle, Super Market to Sriganganagar Road. Whereas vehicles coming from Jaipur Road towards Junagadh will proceed via Museum Circle, Ambedkar Circle, Rani Bazaar.
It is noteworthy that Gokul Circle Road will remain completely closed from Nathusar Gate. Apart from this, parking arrangements have been made at Dungar College, Polytechnic College, Railway Ground and Medical College.
What's Your Reaction?






