पेपर लीक,मुफ्त बिजली और बढ़ते अपराध पर बरसी वसुंधरा राजे,बोलीं- गहलोत से बदला लेगी नारी शक्ति

 0
पेपर लीक,मुफ्त बिजली और बढ़ते अपराध पर बरसी वसुंधरा राजे,बोलीं- गहलोत से बदला लेगी नारी शक्ति
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पेपर लीक,मुफ्त बिजली और बढ़ते अपराध पर बरसी वसुंधरा राजे,बोलीं- गहलोत से बदला लेगी नारी शक्ति

जयपुर। बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज बेणेश्वर धाम से गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया है। परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले गृहमंत्री अमित शाह, वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश के तमाम नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

इस दौरान शाह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा समाप्त होने तक गहलोत सरकार की विदाई तय हो जाएगी। वहीं, राजे ने PM मोदी की जमकर तारीफ की तो वहीं, राज्य सरकार की मुफ्त बिजली योजना को लेकर सरकार पर तंज किया।

राजे ने जयकारों के साथ शुरु किया संबोधन
पूर्व CM वसुंधरा राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “उनको मैं हाथ जोड़ करके दिल से नमन करना चाहती हूं जो प्यार जो आशीर्वाद और जो साथ हमेशा दिया है, सबसे पहले तो मैं चाहूंगी कि आप दोनों मुट्ठी बंद करके, दोनों हाथ ऊपर करिए।

मेरे साथ बोलिए निष्कलंक भगवान की जय, माल जी महाराज ने चोपड़े में लिखा, एक व्यक्ति गुजरात से आएगा, जो भक्ति करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे और दिल्ली में पहुंच कर दिया जलाने का काम करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसको पूर्ण किया है।

पीएम मोदी को दी बधाई
राजे ने बेणेश्वर धाम में कहा- इस धरा पर मैं गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करती हूं”, राजे ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर पीएम मोदी को दी बधाई, जनजाति से द्रोपती मुर्मू राष्ट्रपति बनी, महाराजा प्रताप ने घास की रोटी खाई मगर स्वाभिमान से समझौता नहीं किया’।

मुफ्त बिजली को लेकर सरकार पर निशाना- राजे
डूंगरपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना, राजे ने कहा- राजस्थान में युवाओं के सपनों को बेचा गया, पेपर आउट हुआ, बिजली नहीं मिल रही, जब बिजली मिल ही नहीं रही तो फ्री का क्या करे।महिलाएं सुरक्षित नहीं है, दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है, सरकार की शह पर धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा है, महिलाओं को निर्वस्त्र किया जा रहा है, पर अब वो दिन गये जब महिलायें चुप रहती थी,अब नारी शक्ति गहलोत सरकार से बदला ले कर रहेगी।

आदिवासियों से छीना जल, जमीन, जंगल
इस पवित्र मंदिर के क्षेत्र से परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत की जा रही है, जिस जनजाति में जन्म लेने वाली द्रोपदी मुर्मु आज राष्ट्रपति के पद पर पहुंची है, वो आज ना सिर्फ जनजाति साथ ही महिलाओं का मान बढ़ाने का काम कर रही है।

इस क्षेत्र के आशीर्वाद से 2003 में ही बहुमत हासिल किया था, 2013 में भी इसी क्षेत्र के सहयोग से ऐतिहासिक जनादेश लिया। गहलोत सरकार ने जनजाति के लोगों का शोषण किया।यहाँ विकास तो हुआ,पर ख़ास लोगों का।भ्रष्टाचार कर भोले-भाले आदिवासियों से उनका जल,जमीन,जंगल छीना।

करोड़ों लोगों की आस्था के साथ न्याय
राजे ने कहा- मोदी जी का नेतृत्व और अमित शाह के दृढ़ संकल्प के चलते ही कश्मीर घाटी में ऐसी सुखद तस्वीर देखने को मिली है, राम मंदिर का वादा किया वो भी पूरा किया, करोड़ों लोगों की आस्था के साथ न्याय किया है।जनवरी में हर व्यक्ति वहां जाकर दर्शन कर पाएगा, हर व्यक्ति के जीवन को बदलने का काम किया, भारत की उपलब्धि देख लो की चन्द्रयान चांद पर पहुंचा और आदित्य-एल1 की भी सफल लॉन्चिंग हुई है।

Vasundhara Raje lashed out at paper leak, free electricity and increasing crime, said- Nari Shakti will take revenge from Gehlot

Jaipur. BJP's second Parivartan Yatra has been flagged off today by Home Minister Amit Shah from Beneshwar Dham. Before flagging off the Parivartan Yatra, all the leaders of the state including Home Minister Amit Shah, Vasundhara Raje, Leader of Opposition Rajendra Rathod addressed the gathering.

During this, Shah said that the departure of Gehlot government will be finalized by the end of Parivartan Yatra. While Raje praised PM Modi, he took a jibe at the government regarding the free electricity scheme of the state government.

Raje started the address with cheers
Addressing the public meeting, former CM Vasundhara Raje said - “I want to salute him with folded hands from my heart for the love, blessings and support he has always given me. First of all, I would like you both to close your fists and raise both your hands. Do.

Say with me, Jai to God Immaculate, Mal Ji Maharaj wrote in Chopra, a person will come from Gujarat, who will reach Delhi doing devotion and after reaching Delhi, will do the work of lighting lamps, Prime Minister Narendra Modi has completed it.

Congratulations to PM Modi
Raje said in Beneshwar Dham - I welcome Home Minister Amit Shah on this earth", Raje congratulated PM Modi on the successful landing of Chandrayaan-3, Draupati Murmu from the tribe became the President, Maharaja Pratap ate grass bread. But did not compromise with self-respect.

Targeting the government for free electricity - Raje
In the Parivartan Sankalp Yatra organized in Dungarpur, he fiercely targeted the Gehlot government of the state, Raje said - In Rajasthan, the dreams of the youth have been sold, paper is out, electricity is not available, what to do with free electricity when electricity is not available.

Women are not safe, incidents of rape are increasing, religious conversion is being done at the instigation of the government, women are being stripped, but now gone are the days when women used to remain silent, now women power is coming from Gehlot government. Will take revenge.

Water, land, forest snatched from tribals
Parivartan Sankalp Yatra is being started from the area of this holy temple, the tribe in which Draupadi Murmu was born has reached the post of President, is today working to increase the dignity of not only the tribe but also women.

With the blessings of this region, it achieved majority in 2003 and in 2013 also took the historic mandate with the support of this region. The Gehlot government exploited the tribal people. There was development here, but only of the special people. They snatched water, land and forests from the innocent tribals by doing corruption.

Justice with the faith of crores of people
Raje said - Due to the leadership of Modi ji and the determination of Amit Shah, such a pleasant picture has been seen in the Kashmir Valley, the promise of Ram temple has also been fulfilled, justice has been done to the faith of crores of people.

In January every person will be able to go there and have darshan, it has worked to change the life of every person, see India's achievement that Chandrayaan has reached the moon and Aditya-L1 has also been successfully launched.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT