10 करोड़ की ठगी करने वाला पकड़ा,फिर से बना रहा था ठगी की प्लानिंग,पुलिस ने पहले ही धरा

 0
10 करोड़ की ठगी करने वाला पकड़ा,फिर से बना रहा था ठगी की प्लानिंग,पुलिस ने पहले ही धरा

10 करोड़ की ठगी करने वाला पकड़ा,फिर से बना रहा था ठगी की प्लानिंग,पुलिस ने पहले ही धरा

छत्तीसगढ़-कर्नाटक में 10 करोड़ की ठगी करने वाला राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ये ठग उदयपुर में ठगी करने आया था और यहां प्लान बना ही रहा था कि उदयपुर की भूपालपुरा पुलिस के हाथ लग गया। उदयपुर के भूपालपुरा थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि करोड़ों रुपए की जालसाजी करने वाला कर्नाटक के बनशंकरी (बेंगलुरु) निवासी 36 साल के अमित जैन को उदयपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि अमित लोगों को झांसा देकर सस्ती लग्जरी गाड़ियां, सोना व मोबाइल देकर विश्वास में लेता और बाद में ज्यादा पैसा लेकर फरार हो जाता था। उन्होंने बताया कि अमित ​के खिलाफ जोधपुर के कुड़ी में 10 लाख, जालौर के आहोर में 20 लाख, छत्तीसगढ़ में 80 लाख, नागपुर में 7 लाख, भीलवाड़ा के रायपुर में 80 लाख, कर्नाटक के बेंगलुरु 1.5 करोड़ की ठगी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ये आरोपी के उदयपुर में ठगी करने की प्लानिंग बना रहा था और दुर्गा नर्सरी रोड पर पुलिस के हाथ लग गया।

The person who cheated Rs 10 crore was caught, he was planning to cheat again, the police had already arrested him

The person who cheated Rs 10 crore in Chhattisgarh-Karnataka was caught by Rajasthan Police. This thug had come to Udaipur to commit fraud and while he was making plans, he was caught by the Bhupalpura police of Udaipur. Udaipur's Bhupalpura police station officer Bharat Yogi said that 36-year-old Amit Jain, a resident of Banashankari (Bangalore), Karnataka, who committed fraud worth crores of rupees, has been arrested from Udaipur.

Police said that Amit used to trick people into believing them by giving them cheap luxury cars, gold and mobile phones and later abscond with more money. He told that cases of fraud of Rs 10 lakh are registered against Amit in Kudi of Jodhpur, Rs 20 lakh in Ahor of Jalore, Rs 80 lakh in Chhattisgarh, Rs 7 lakh in Nagpur, Rs 80 lakh in Raipur of Bhilwara and Rs 1.5 crore in Bengaluru, Karnataka. He told that the accused was planning to commit fraud in Udaipur and was caught by the police on Durga Nursery Road.