पांच लोगों की मौत से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट,अलग-अलग बातें आ रही है सामने लेकिन….जांच से पहले सब कुछ अस्पष्ट

 0
पांच लोगों की मौत से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट,अलग-अलग बातें आ रही है सामने लेकिन….जांच से पहले सब कुछ अस्पष्ट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

पांच लोगों की मौत से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट,अलग-अलग बातें आ रही है सामने लेकिन….जांच से पहले सब कुछ अस्पष्ट

सुसाइड नोट आया सामने,रिश्तेदारों पर आरोप


बीकानेर से ह्दय विदारक खबर के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस सम्बंध में अब मृतका विमला सोनी के पास से लिखा हुआ एक सुसाइड नोट सामने आया है। जिसमें अपने पीहर और ससुराल दोनों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि पीहर और ससुराल के रिश्तेदार दोनों पैसे मांगते थे। ससुराल वालों ने घर में भी कोई हिस्सा नहीं दिया।

 ऐसे में पूरे परिवार के पास सुसाइड करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सुसाइड नोट के सामने आने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने लॉयन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि महिला विमला सोनी के पास से सुसाइड़ नोट मिला है। जिसकी जांच चल रही है।

बीकानेर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने दी जान, सामने आई बड़ी वजह - 

अलग-अलग बातें आ रही है सामने लेकिन….जांच से पहले सब कुछ अस्पष्ट

आज देर शाम बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के अन्त्योदय नगर से जो खबर सामने आयी। जिसके बाद हर कोई हैरत में है कि आखिर ऐसे कैसे हो गया। देर शाम को खबर सामने आयी कि एक पूरा परिवार खत्म हो गया है। जिसके बाद मिनटों में ही खबर आग की तरह फैलीसूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी जांच पड़ताल के बाद अन्त्योदय नगर क्षेत्र में सोनी समाज के पांच लोगों के शव को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कह कि हमारी जांच चल रही है। मौत के कारण क्या थे,मरने का समय,क्या स्थितियां रहीं होगी। इन सब पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है लेकिन जल्द ही इसका खुलासा होगा।

 

वहीं दूसरी और कई बातें सामने आ रही है। किराये के मकान में रहने वाले हनुमान सोनी के परिवार में पत्नी विमला के अलावा तीन बच्चे भी थे,जिनमें दो बेटे और एक बेटी थी। बताया जा रहा है कि इस बार हनुमान सोनी ने समय पर किराया नहीं दिया था। जिसके चलते मकान मालिक फोन कर रहा था लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जिस पर मकान मालिक घर पर पहुंचा और आवाज दी। काफी देर तक कोई भी हलचल नहीं हुई तो मकान मालिक ने देखने का प्रयास किया।

इस दौरान मकान मालिक को मकान के अंदर से बदबू आई। जिसके बाद मकान मालिक ने पडौसियों और हनुमान सोनी के रिश्तेदार को सूचना दी साथ ही पुलिस टीम को भी इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात के बाद से ही घर बंद था और इसी के चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि इनकी मौत दो दिनों पहले ही हो चुकी है। ऐसे में पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है।

 

स्थानीय लोगों की माने तो हनुमान सोनी आसपास के लोगों से खास जुड़ाव में नहीं था। ऐसे में मौत की क्या स्थितियां और परिस्थितियां रही होगी इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। हनुमान सोनी जेवरात की जड़ाई का काम करता था और मूलत: देशनो का रहने वाला था। बीकानेर के इस घर में वह करीब 8 सालों से किराये पर रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है।

Big update in the case related to the death of five people, different things are coming to the fore but... everything is unclear before investigation.

Suicide note surfaced, allegations against relatives


A big update has come out regarding heart-wrenching news from Bikaner. In this regard, a suicide note written by the deceased Vimla Soni has now come to light. In which he has accused both his wife and in-laws of harassing him. It is written in the suicide note that both Pehar and in-laws' relatives used to ask for money. The in-laws did not give any share in the house either.

In such a situation, the entire family has no other option but to commit suicide. After the suicide note came to light, there has been a new twist in the case. SP Tejaswini Gautam while talking to Lion Express said that a suicide note has been found from the woman Vimala Soni. Which is under investigation.

Different things are coming to the fore but….everything is unclear before investigation.

The news which came out late today evening from Antyodaya Nagar of Muktaprasad police station area of Bikaner. After which everyone is surprised as to how this happened. Late in the evening the news came that an entire family had perished. After which the news spread like wildfire within minutes. As soon as the information was received, top police officials reached the spot and after a lot of investigation, the bodies of five people of Soni community in Antyodaya Nagar area were sent to the hospital. During this, IG Omprakash Paswan said that our investigation is going on. What were the causes of death, time of death, what might have been the circumstances. It is too early to say anything on all this but it will be revealed soon.

Many other things are coming to light. Apart from his wife Vimala, Hanuman Soni, who lived in a rented house, also had three children in his family, including two sons and a daughter. It is being told that this time Hanuman Soni had not paid the rent on time. Due to which the landlord was calling but the phone was not received. On which the landlord reached the house and called. There was no movement for a long time so the landlord tried to see.

During this time the landlord noticed a foul smell coming from inside the house. After which the landlord informed the neighbors and relatives of Hanuman Soni and also informed the police team. It is being told that the house was closed since Tuesday night and due to this it is suspected that he had died two days ago. In such a situation, the police is investigating this matter from every angle.

According to the local people, Hanuman Soni was not in special contact with the people around him. In such a situation, nothing can be said about what might have been the conditions and circumstances of death. Hanuman Soni used to work as a jeweler and was originally from Deshno. He was living in this house in Bikaner on rent for about 8 years. The police is investigating the entire matter closely.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT