गुस्से में पति की पीट-पीटकर हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 0
गुस्से में पति की पीट-पीटकर हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR


गुस्से में पति की पीट-पीटकर हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव की घटना है। महिला की पहचान पार्वती के रूप में हुई है। महिला का पति राजमिस्त्री का काम करता था, जिसकी उम्र 30 साल के करीब थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को दंपति के एक रिश्तेदार ने स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। जानकारी के मुताबिक, दंपति के बीच निजी मुद्दों को लेकर तीखी बहस हो गई। वो दोनों लड़ाई करने लगे। गुस्से में आरोपी पत्नी ने अपने पति के सिर पर हथौड़े से हमला करना शुरू कर दिया। हथौड़े के अटैक से वो बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हुए हथौड़े को बरामद कर लिया गया है। बिसरख पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं एक दूसरे मामले में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन की शनिवार को सटरिंग गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय और अस्पताल में एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 25 मिनट पर निर्माणाधीन भवन की सटरिंग गिर गई, जब दो मजदूर विश्वविद्यालय के नये कैंसर विभाग भवन के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार शर्मा ने कहा, ''हादसे में मोहम्मद शमशाद और अब्दुल जब्बार खान गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

'' उन्होंने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले खान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि शमशाद का इलाज चल रहा है।

Woman who beat her husband to death in anger arrested, police registered case

In Noida, adjacent to the capital Delhi, the police have arrested a woman who beat her husband to death. Police said that this incident happened in Roza Jalalpur village of Bisrakh police station area. The woman has been identified as Parvati. The woman's husband worked as a mason and was around 30 years old.

A relative of the couple informed the local police about the incident on Sunday, a police officer said. According to the information, there was a heated argument between the couple over personal issues. Both of them started fighting. In anger, the accused wife started attacking her husband on the head with a hammer. He was badly injured by the hammer attack. He was immediately taken to the hospital. But his life could not be saved.

Police said that the hammer used in the murder has been recovered. An FIR has been registered at Bisrakh police station. The woman has been arrested. The case is being investigated.

In another case, a laborer died while another was seriously injured when the strutting of a building under construction in a private university campus located in the Police Station Knowledge Park area collapsed on Saturday. Police station Knowledge Park in-charge Vipin Kumar said that a building is being constructed in Sharda University and Hospital located in the police station area. He told that today at around 11.25 am, the jointing of the building under construction collapsed, when two laborers were engaged in the construction work of the new cancer department building of the university.

Additional Deputy Commissioner of Police (Greater Noida) Ashok Kumar Sharma said, “Mohammed Shamshad and Abdul Jabbar Khan were seriously injured in the accident and were taken to the hospital.

He said that Khan, a resident of Faridabad, Haryana, died during treatment, while Shamshad is undergoing treatment.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT