केजरीवाल से सवाल-जवाब से पहले एक और मंत्री के घर ED की रेड, 9 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

 0
केजरीवाल से सवाल-जवाब से पहले एक और मंत्री के घर ED की रेड, 9 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

केजरीवाल से सवाल-जवाब से पहले एक और मंत्री के घर ED की रेड, 9 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर ईडी ने छापा मारा है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर किस मामले में ED की टीम राजकुमार आनंद के घर पर पहुंची है. ED उनके 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 

आज ही यानी गुरुवार (2 नवंबर 2023) को ही अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ भी होनी है. हालांकि केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश होंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस है. ऐसा कहा जा रहा है कि आज केजरीवाल का मध्य प्रदेश में चुनावी दौरा है इसलिए उनके वकील ईडी से समय मांग सकते हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि बहुत संभावना है कि ईडी 2 नवंबर को दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार कर लेगी. 

इन नेताओं को गिरफ्तार करेगी बीजेपी 
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'बीजेपी जानती है कि वह दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटें हार रही है. इसलिए वह केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है ताकि 'आप' चुनाव नहीं लड़ सके.' उन्होंने आगे कहा, 'केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का नंबर है.

इन नेताओं के बाद वे (बीजेपी) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और फिर महाराष्ट्र की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.'

Before question-answer with Kejriwal, ED raids another minister's house, raids going on at 9 locations

ED has raided the official residence of Delhi Government's Social Welfare Minister Raj Kumar Anand in Civil Lines. However, it is not yet clear in which case the ED team has reached Rajkumar Anand's house. ED is raiding his 9 locations.

Today itself i.e. on Thursday (2 November 2023) Arvind Kejriwal is to be interrogated in the Delhi Liquor Policy Scam case. However, there is suspense about whether Kejriwal will appear before the ED today or not. It is being said that today Kejriwal has an election tour in Madhya Pradesh, hence his lawyer can ask for time from ED. At the same time, Aam Aadmi Party says that there is a strong possibility that ED will arrest the Delhi CM on November 2.

BJP will arrest these leaders
AAP MP Raghav Chadha said, 'BJP knows that it is losing all the seven Lok Sabha seats in Delhi. That's why she is planning to arrest Kejriwal so that AAP cannot contest the elections. He further said, 'After Kejriwal, Jharkhand Chief Minister Hemant Soren will be arrested and then Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and her nephew Abhishek Banerjee.

After these leaders, they (BJP) are Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan, Tamil Nadu Chief Minister M.K. Will arrest Stalin and then the top leaders of Maharashtra's Shiv Sena and Nationalist Congress Party (NCP).

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT