भाजपा की सीटों पर टिकटों का मंथन:चुनावी योजना तैयार, उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट तैयार, बीकानेर की इन सीटों पर घोषणा बाकी

 0
भाजपा की सीटों पर टिकटों का मंथन:चुनावी योजना तैयार, उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट तैयार, बीकानेर की इन सीटों पर घोषणा बाकी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भाजपा की सीटों पर टिकटों का मंथन:चुनावी योजना तैयार, उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट तैयार, बीकानेर की इन सीटों पर घोषणा बाकी

जयपुर: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को राजस्थान और तेलंगाना की बची हुई सीटों के टिकटों पर मंथन किया। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में बची हुई 76 और 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के शेष 66 टिकटों पर विचार-विमर्श के बाद सूची अंतिम रूप से तैयार हुई। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के 40 से 50 उम्मीदवारों की तीसरी सूची पार्टी किसी भी समय जारी कर सकती है। बैठक में राजस्थान चुनाव के लिए विशेष रूप से रणनीति पर भी मंथन हुआ।

सभी नेताओं को आपसी गिले-शिकवे भूलकर एकजुट होकर कार्य करने का शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश जारी किया। भाजपा मुख्यालय पर सायं 6.30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राजस्थान कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक में 76 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ। सूत्रों का कहना है कि इसमें से 40 से 50 सीटों का टिकट तीसरी सूची में जारी होने की संभावना है। इसके बाद अन्य सीटों के भी टिकट जारी होंगे।

चूंकि 6 नवंबर तक नामांकन हैं, ऐसे में पार्टी पर सभी टिकट जल्द से जल्द घोषित करने का दबाव है। राजस्थान में पार्टी अब तक दो सूचियों में 124 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी सूची में कांग्रेस से आए कुछ चेहरों को भी मौका मिल सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट सरदारपुरा और सचिन पायलट की सीट टोंक के प्रत्याशी के नाम भी चर्चा हुई।

वहीं बीकानेर जिले की तो यहां से अभी भी दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो सकी है। उम्मीद है की भाजपा की अगली सूची में श्रीकोलायत और खाजूवाला सीट पर प्रत्याशी की घोषणा संभव है।

<meta name="keywords" content="BJP, Rajasthan, Telangana, election, candidates, ticket distribution, Central Election Committee, Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, National President JP Nadda, Rajasthan Core Committee, assembly seats, Rajasthan elections, Bikaner district, Shrikolayat, Khajuwala, political news">

Churning of tickets on BJP seats: Election plan ready, third list of candidates ready, announcement yet on these seats of Bikaner

Jaipur: BJP's Central Election Committee on Wednesday brainstormed on tickets for the remaining seats of Rajasthan and Telangana. The list was finalized after discussions on the remaining 76 tickets in the 200 assembly seats of Rajasthan and the remaining 66 tickets of the 119-member Telangana Assembly. Sources said that the party can release the third list of 40 to 50 candidates from Rajasthan any time. Special strategy for Rajasthan elections was also discussed in the meeting.

The top leadership issued instructions to all the leaders to forget their mutual grudges and work together. The names of candidates for 76 seats were discussed in the meeting of Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, National President JP Nadda and Rajasthan Core Committee members at the BJP headquarters at 6.30 pm. Sources say that out of these, tickets for 40 to 50 seats are likely to be issued in the third list. After this, tickets for other seats will also be issued.

Since nominations are till November 6, there is pressure on the party to declare all the tickets as soon as possible. In Rajasthan, the party has so far declared 124 candidates in two lists. Sources said that some faces from Congress may also get a chance in the third list. The names of candidates from Chief Minister Ashok Gehlot's seat Sardarpura and Sachin Pilot's seat Tonk were also discussed.

Whereas in Bikaner district, candidates have still not been announced for two seats. It is expected that it is possible to announce candidates for Shrikolayat and Khajuwala seats in the next list of BJP.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT