हो जाइए तैयार... पहली तारीख से हो रहे ये 6 बड़े बदलाव, सीधे करेंगे आपकी जेब पर असर

 0
हो जाइए तैयार... पहली तारीख से हो रहे ये 6 बड़े बदलाव, सीधे करेंगे आपकी जेब पर असर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

Financial Rules Changing From 1 Oct 2023: सितंबर का महीना अब खत्म होने को आया है और जल्द ही नए महीने की शुरुआत हो जाएगी. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. अगले महीने से क्रेडिट, डेबिट कार्ड, स्पेशल एफडी आदि से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है.

1. क्रेडिट, डेबिट कार्ड के नियमों में होने जा रहा बदलाव

1 अक्टूबर, 2023 से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े एक जरूरी नियम में बदलाव होने जा रहा है. अक्टूबर से नए क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेते वक्त ग्राहकों को अपने कार्ड का नेटवर्क प्रोवाइडर सेलेक्ट करने की छूट मिलेगी. ऐसे में अब ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेते वक्त ज्यादा स्वतंत्रता मिलेगी.

2. इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी डेडलाइन 

सरकारी सेक्टर के बड़े बैंक इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को के लिए 'Ind Super 400' और 'Ind Supreme 300 days' नाम की स्पेशल एफडी लॉन्च की थी, बैंक ने जिसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी है. बैंक इन दोनों एफडी स्कीम पर सामान्य से ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

3. IDBI अमृत महोत्सव एफडी स्कीम

IDBI बैंक ने ग्राहकों के लिए अमृत महोत्सव नाम की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को सामान्य एफडी से ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. यह स्कीम कुल 375 और 444 दिन की स्पेशल एफडी है. इस एफडी की डेडलाइन 31 अक्टूबर, 2023 को खत्म हो रही है. ऐसे में आपके पास इस स्कीम में निवेश का फायदा उठाने के लिए बस एक महीने का समय बचा है.

4. TCS रूल में हो रहा बदलाव

1 अक्टूबर से TCS के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगर आप एक वित्त वर्ष में विदेश यात्रा पर तय लिमिट से अधिक पैसे खर्च करते हैं या फॉरेन इक्विटी, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी आदि में निवेश करते हैं, तो आपको अब TCS देना होगा. अगर आप विदेश यात्रा पर 7 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो आपको 20 फीसदी तक TCS देना होगा.

5. एसबीआई वीकेयर स्कीम

एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए 5 से 10 साल की अवधि के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक इस स्कीम को आगे बढ़ा सकती है. हालांकि अभी तक बैंक ने इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. ऐसे में अगर आप स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आज ही निवेश करें.

6. एलआईसी रिवाइवल कैंपेन

अगर आप एलआईसी पॉलिसी होल्डर हैं और आपकी कोई बीमा पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आपके पास इसे दोबारा चालू करने का सुनहरा मौका है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने 1 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच स्पेशल रिवाइवल कैंपेन चालू किया है, जिसमें आप लैप्स हो गई पॉलिसी को कुछ पेनल्टी देकर दोबारा चालू कर सकते हैं.

Financial Rules Changing From 1 Oct 2023: The month of September has now come to an end and soon the new month will begin. With the beginning of October, there are going to be changes in many financial rules, which will have a direct impact on the pockets of common people. There are going to be changes in many rules related to credit, debit cards, special FD etc. from next month.

1. There is going to be a change in the rules of credit and debit cards

There is going to be a change in an important rule related to credit and debit cards from October 1, 2023. From October, while purchasing new credit and debit cards, customers will have the freedom to select the network provider of their card. In such a situation, now customers will get more freedom while taking credit and debit cards.

2. Indian Bank's Special FD Deadline

Indian Bank, a big public sector bank, had launched special FDs named 'Ind Super 400' and 'Ind Supreme 300 days' for its customers, the deadline of which has been extended till October 31, 2023. The bank is offering higher interest rates than normal on both these FD schemes.

3. IDBI Amrit Mahotsav FD Scheme

IDBI Bank has launched a special FD scheme named Amrit Mahotsav for customers. Under this scheme, customers are being offered higher interest rates than normal FD. This scheme is a special FD of total 375 and 444 days. The deadline of this FD is ending on October 31, 2023. In such a situation, you have only one month left to take advantage of investing in this scheme.

4. Changes taking place in TCS rules

There is going to be a big change in the rules of TCS from October 1. If you spend more than the prescribed limit on foreign travel or invest in foreign equity, mutual funds, cryptocurrency etc. in a financial year, you will now have to pay TCS. If you spend more than Rs 7 lakh on traveling abroad, you will have to pay TCS up to 20 percent.

5. SBI WeCare Scheme

SBI has launched a special FD scheme for senior citizens for a period of 5 to 10 years. The deadline of this scheme is ending on 30th September. It is expected that the bank can take this scheme forward. However, the bank has not yet given any official information about this. In such a situation, if you want to invest in the scheme then invest today as soon as possible.

6. LIC Revival Campaign

If you are a LIC policy holder and any of your insurance policies has lapsed, then you have a golden opportunity to restart it. Life Insurance Corporation of India has started a special revival campaign between September 1 and October 31, 2023, in which you can revive the lapsed policy by paying some penalty.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT