दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस, दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस, दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस, दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी। 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की साजिश है। इसके लिए केंद्र कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सरकार किसी भी तरीके से फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को बंद किया करना चाहती है और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

इससे पहले 16 अप्रैल को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।  

आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है

नौ घंटे तक चली सीबीआई की पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था कि आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। सीएम ने तब कहा था कि वो (केंद्र) लोग आप को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता हमारे साथ है।  शराब घोटला पूरी तरह फर्जी है।

ED sent notice to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, called for questioning on November 2

The problems of Aam Aadmi Party in Delhi are not showing any signs of decreasing. Now the Enforcement Directorate has sent a notice to Chief Minister Arvind Kejriwal. In the notice, he has been called for questioning on November 2. Earlier, CBI had called the Chief Minister for questioning in the month of April. According to sources, ED will interrogate Kejriwal in connection with Delhi's new liquor policy.

Minister Saurabh Bhardwaj said that this is a conspiracy of the central government to destroy the Aam Aadmi Party. The Center is leaving no stone unturned for this. The government wants to lock up Arvind Kejriwal by creating a fake case by any means and wants to destroy the Aam Aadmi Party.


Earlier on April 16, the Central Bureau of Investigation (CBI) had interrogated Arvind Kejriwal for nine hours in the alleged excise policy scam case. The investigating agency has already arrested former Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia in this case.

You are a staunch honest party

After nine hours of CBI interrogation, Kejriwal had said that AAP is a staunchly honest party. CM had then said that they (Centre) want to destroy AAP. But the people of the country are with us. Liquor scam is completely fake.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT