तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

 0
 तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

 तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,दो युवकों की मौत

किशनगढ़। जयपुर से बाइक पर घर लौट रहे दौराई के तीन युवकों को गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर है। उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अजमेर के दौराई निवासी पवन रैगर,आर्यन रैगर एवं अजय रैगर तीनों आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं। यह तीनों जयपुर गए हुए थे और दोपहर को मोटरसाइकिल से अजमेर लौट रहे थे। अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बालाजी मंदिर के सामने एवं आरओबी के पास दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार से आ रही कार ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने तीनों को एम्बुलेंस से राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया। इनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे युवक ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

चिकित्सकों ने अजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। बाद में मदनगंज थाना पुलिस ने मृतक पवन और आर्यन के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिए। अजय की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मदनगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Speeding car hits bike, two youths die

Kishangarh. Three youths from Daurai, who were returning home on bike from Jaipur, were hit by a speeding car on Thursday afternoon. Two youths died. While the condition of the third youth is critical. He has been admitted to Jawaharlal Nehru Hospital in Ajmer.

Pawan Regar, Aryan Regar and Ajay Regar, residents of Daurai, Ajmer, are said to be relatives. All three had gone to Jaipur and were returning to Ajmer on motorcycle in the afternoon. A car coming at a high speed hit his motorcycle at around 1 pm in front of Balaji Temple and ROB on Ajmer Jaipur National Highway.

The motorcycle was badly damaged in a road accident and the three youths on board were seriously injured. Madanganj police station and eyewitnesses reached the spot after receiving the information and took all three to the Government Yagyanarayan Hospital in an ambulance. One of them died on the spot. The second youth died during treatment in the hospital.

Seeing Ajay's serious condition, the doctors immediately referred him to Jawaharlal Nehru Hospital in Ajmer. Later, Madanganj police station conducted post-mortem of the bodies of deceased Pawan and Aryan and handed them over to the family members. Ajay's condition is also said to be serious. Madanganj police station is investigating the matter.