आजीवन कारावास की सजा से फरार चल रहे आरोपी ने की मां और बेटे की हत्या

 0
आजीवन कारावास की सजा से फरार चल रहे आरोपी ने की मां और बेटे की हत्या

आजीवन कारावास की सजा से फरार चल रहे आरोपी ने की मां और बेटे की हत्या

सीकर। जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुरा कला गांव में मां और बेटे के ब्लाइंड मर्डर केस को सीकर पुलिस ने सुलझाने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक को उसके ही एक साथी ने शादी का झांसा दिया था और शादी करने के बदले में उसने 3.70 लाख रुपए हड़प लिए. बार-बार शादी का दबाव बनाने के कारण उसके साथ ही नहीं हरियाणा के एक शूटर के साथ मिलकर युवक तथा उसकी मां की हत्या करवा दी.

गौरतलब है कि 22 अगस्त की शाम को खंडेला पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक महिला अपने ही घर में मकान के दरवाजे पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. कमरे के अंदर लहूलुहान हालत में एक युवक की लाश पड़ी मिली. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के खंडेला थाना इलाके के हमीरपुर गांव में मृतक लालचंद उर्फ लोकेश ने अपने एक साथी कमलेश यादव को उसने अपनी शादी के लिए 3.70 लाख रुपए दिए.

मृतक युवक तथा उसकी मां ने कमलेश यादव पर बार-बार शादी करवाने के लिए दबाव डाला. जिससे परेशान होकर कमलेश यादव ने हरियाणा के एक शूटर के साथ मिलकर हत्या करने की प्लानिंग बनाई. कमलेश ने हरियाणा में आजीवन कारावास की सजा के मामले में फरार चल रहे अपने दोस्त रिंकू के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया. दोनों ने हत्या करने के लिए लालचंद के घर में तीन बार पहले प्रयास किया, लेकिन परिस्थितियां उपयुक्त नहीं होने के कारण वापस चले गए.

20 अगस्त की रात को दोनों आरोपी लालचंद के घर चले गए तथा उसके घर पर ही सो गए. जब लालचंद गहरी नींद में सो गया, तो आरोपियों ने उसे कनपटी पर गोली मार दी. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने उसकी मां को रात को ही गहरी नींद से जगाया और चाय बनाने के लिए कहा‌. मृतक युवक लालचंद की मां जब चाय बनाकर अपने बेटे के कमरे में गई, तो आरोपियों ने पीछे से उसे पकड़ कर उसका गला घोंट दिया. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने घर में ही पड़ी एक रस्सी गले में डालकर दरवाजे के लटका दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.

Accused who was absconding from life imprisonment murdered mother and son

Sikar. Sikar Police claimed to have solved the blind murder case of mother and son in Hamirpura Kala village of Khandela assembly constituency of the district. According to the police, the deceased youth was lured by one of his friends on the pretext of marriage and in return for the marriage, he grabbed Rs 3.70 lakh. Due to repeated pressure for marriage, she not only got the young man and his mother murdered along with a shooter from Haryana.

Significantly, on the evening of August 22, the Khandela police received information that a woman was found hanging in her own house. When the police reached the spot on information, a woman was found hanging in her own house by a noose at the door of the house. A dead body of a young man was found lying in a bloody condition inside the room. Disclosing the blind murder, the police said that Lalchand alias Lokesh, the deceased in Hamirpur village of Khandela police station area of the district, gave Rs 3.70 lakh to one of his companions, Kamlesh Yadav, for his marriage.

The deceased youth and his mother repeatedly pressurized Kamlesh Yadav to get married. Troubled by this, Kamlesh Yadav along with a shooter from Haryana made a plan to kill. Kamlesh made a plan to kill along with his friend Rinku, who is absconding in the case of life imprisonment in Haryana. Both tried three times earlier in Lalchand's house to commit the murder, but went back because the circumstances were not suitable.

On the night of 20 August, both the accused went to Lalchand's house and slept at his house. When Lalchand fell asleep, the accused shot him on the temple. Fearing being caught, the accused woke up his mother from her deep sleep at night and asked her to make tea. When the mother of the deceased youth Lalchand went to her son's room after making tea, the accused strangled her by holding her from behind. To make the murder look like a suicide, the accused put a rope lying in the house around their neck and hanged it from the door. The police arrested the accused and disclosed the matter.