बीकानेर: पुलिसकर्मियों की शामिल छेड़छाड़ के मामले में एसपी ने जांच के लिए थाना पर निरीक्षण किया, आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

 0
बीकानेर: पुलिसकर्मियों की शामिल छेड़छाड़ के मामले में एसपी ने जांच के लिए थाना पर निरीक्षण किया, आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: पुलिसकर्मियों की शामिल छेड़छाड़ के मामले में एसपी ने जांच के लिए थाना पर निरीक्षण किया, आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

बीकानेर। नोखा थाने में बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम बुधवार देर शाम करीब 8 बजे निरीक्षण करने पहुंची। पूरे मामले की जांच के लिए एक-एक जवान से जानकारी ली।

शनिवार रात को छेड़छाड़ की घटना की परिवाद देने पहुंची एक युवती के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की तरफ से गलत व्यवहार करने का मामला सामने आया था। इस मामले में थानाधिकारी आलोक सिंह को लाइन हाजिर किया जा चुके है। वहीं आरोपी हैड कांस्टेबल सागरमल और कांस्टेबल विक्रम सिंह को निलंबित किया गया। हेड कांस्टेबल सागरमल को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। इस मामले की जांच करने के लिए एसपी थाने पहुंची।



थाने में तैनात जवान और अधिकारियों से पूछताछ करती हुईं एसपी तेजस्वनी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सख्त हिदायतें दी कि अच्छा काम करने पर दो गुना रिवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं बुरा काम करने पर सजा तीन गुना होगा। उन्होंने कहा कि नोखा थाने में एक महिला परिवादी के साथ हुई इस प्रकार की घटना के कारण पूरे बीकानेर जिले की पुलिस की कार्य शैली पर धब्बा लगा है।

तेजस्वनी गौतम ने कहा कि मीडिया में यह खबरें पूरे राजस्थान में सुर्खियों के साथ चर्चा का विषय बनी हुई है। एसपी ने कहा उन्हें उनकी चॉइस पर यहां लगाया गया है। यदि वह अच्छा काम नहीं करते हैं तो उन्हें दंतौर और खाजूवाला भी भेजने में देर नहीं करेगी। निरीक्षण के दौरान सीओ संजय बोथरा, कार्यवाहक एसएचओ राजीव रॉयल आदि उपस्थित थे।


   
   
   

Bikaner: In case of molestation involving policemen, SP inspected the police station for investigation, accused policemen were suspended.


Bikaner. Bikaner District Superintendent of Police Tejaswini Gautam reached Nokha police station late on Wednesday evening at around 8 pm to inspect. To investigate the entire matter, information was taken from each soldier.

On Saturday night, a case of misbehavior with a girl who had come to complain about an incident of molestation by two policemen posted on duty there, came to light. In this matter, Police Station Officer Alok Singh has been put on the line. Whereas accused head constable Sagarmal and constable Vikram Singh were suspended. Head constable Sagarmal has also been arrested and sent to jail. The SP reached the police station to investigate the matter.

SP Tejaswani interrogating the soldiers and officers posted at the police station.
Superintendent of Police Tejaswini Gautam gave strict instructions that double the reward will be given for good work. Whereas for doing bad work, the punishment will be three times. He said that due to this type of incident that happened with a female complainant in Nokha police station, the working style of the police of the entire Bikaner district has been tarnished.

Tejaswani Gautam said that this news has become a topic of discussion in the media with headlines all over Rajasthan. SP said that he has been posted here on his choice. If he does not do good work then it will not delay in sending him to Dantaur and Khajuwala also. CO Sanjay Bothra, acting SHO Rajiv Royal etc. were present during the inspection.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT