PM मोदी की ये योजना राजस्थान की कर देगी कायपलट, ‘युद्ध स्तर’ पर शुरू हो रहा काम

 0
PM मोदी की ये योजना राजस्थान की कर देगी कायपलट, ‘युद्ध स्तर’ पर शुरू हो रहा काम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

PM मोदी की ये योजना राजस्थान की कर देगी कायपलट, ‘युद्ध स्तर’ पर शुरू हो रहा काम

‘राम लला’ की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘सूर्योदय योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। राजस्थान में इस योजना तहत 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुलेगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ राजस्थान के रिन्यूएबल एनर्जी आधारित लघु और मध्यम उद्योगों के विकास को मिलेगा।

राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल के नेतृत्व में ऊर्जा सचिव आलोक गुप्ता से मुलाकात कर राजस्थान में रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स के प्रोत्साहन के लिए सुझाव दिए। बंसल का कहना है कि पीएम मोदी की इस घोषणा से प्रदेश की सोलर इंडस्ट्री में खुशी की लहर है।

सोलर उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
बंसल ने बताया राजस्थान में अभी तक केवल 1 हजार मेगावाट की क्षमता के सोलर प्लांट रूपटॉप पर लगे हैं, लेकिन आने वाले 5 साल में यह बढ़कर 5 हजार मेगावाट तक हो जाएगा। इसके लिए नेट मीटरिंग पर दिल्ली-गुजरात की तरह 500 किलोवाट की कोई कैप लगानी चाहिए। वर्चुअल और ग्रुप नेट मीटरिंग भी लागू की जाए ताकि वेयर हाउस जैसी जगहों की छतों पर सोलर उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।

गेम चेंजर साबित होगी ये योजना
‘सूर्योदय योजना’ सोलर इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। केंद्र व राज्य सरकार द्वार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं को लेकर आम जनता को जागरूक करने व राजस्थान के सोलर उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक भारत सोलर एक्सपो 2024 का आयोजन कर रहा है। इसमें सोलर से जुड़ी देशभर की कंपनियां शामिल होंगी। तीन दिन तक चलने वाली एक्सपो के दौरान सोलर से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

This plan of PM Modi will transform Rajasthan, work is starting on 'war footing'

After the consecration of 'Ram Lala', PM Narendra Modi had announced 'Suryoday Yojana'. Under this scheme, a target was set to install solar on the roofs of 1 crore houses. Under this scheme, the way for investment of Rs 25 thousand crore will open in Rajasthan. The biggest benefit of this will be the development of renewable energy based small and medium industries in Rajasthan.

Under the leadership of Rajasthan Solar Association President Sunil Bansal, met Energy Secretary Alok Gupta and gave suggestions for the promotion of rooftop solar projects in Rajasthan. Bansal says that there is a wave of happiness in the solar industry of the state due to this announcement of PM Modi.

Solar production will get a boost
Bansal said that till now only 1 thousand MW capacity solar plants have been installed on rooftop in Rajasthan, but in the coming 5 years it will increase to 5 thousand MW. For this, a cap of 500 kilowatts should be imposed on net metering like Delhi-Gujarat. Virtual and group net metering should also be implemented so that solar production can be promoted on rooftops of places like warehouses.

This scheme will prove to be a game changer
‘Suryoday Yojana’ can prove to be a game changer for the solar industry. Many schemes are being run by the Central and State Government to promote solar energy. To make the general public aware about these schemes and to promote the solar entrepreneurs of Rajasthan, Bharat Solar is being organized at Rajasthan International Center from 2 February to 4 February. Expo is organizing 2024. Companies from across the country related to solar will be included in this. Solar related products will be displayed during the three-day long expo.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT