पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में मिले इतने कैश

राजस्थान पुलिस को बुधवार रात को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस कार की डिग्गी से 60 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार चालक कैश का संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. इसलिए उसके नोटों को जब्त करके पूछताछ की जा रही है.

 0
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में मिले इतने कैश
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी सतर्क नजर आ रही है. पुलिस ने बुधवार रात को उदयपुर में नाकाबंदी के दौरान लाखों रुपए की नकदी एक गाड़ी से बरामद की है. दरअसल उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रताप नगर चौराहे पर एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक थोड़ा सकपका गया. उसके बाद पुलिस ने उसकी गाड़ी का डिग्गी खुलावाया तो उसमें एक कार्टून रखा हुआ था. जिससे पुलिस की शंका थोड़ी गहरी हो गई और फिर पुलिस ने कार्टून की तलाशी ली तो कार्टून में पुलिस को लाखों रुपए मिले. बता दें बुधवार के दिन ही पुलिस को मध्य प्रदेश व राजस्थान की सीमा पर एक कार से 30 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे.

कार्टून में मिले 60 लाख रुपए : पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान कार के अंदर रखे एक कार्टून में 60 लाख रुपए मिले. यह रुपए कागज के बॉक्स में छुपा कर ले जाया जा रहे थे. जिनमें 500-500 के बंडल थे. 500 के नोट की 118 गड्डी और 200 रुपए के नोट की 5 गड्डी बरामद हुए हैं. प्रताप नगर थाना अधिकारी हिमांशु ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रात 8 बजे से 9:30 बजे तक आकस्मिक नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान पुलिस ने 250 से ज्यादा वाहनों की तलाशी ली.

थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई. नाकाबंदी के दौरान एक कार को चेक किया तो वाहन की डिग्गी में एक संदिग्ध कागज का कार्टुन मिला जिस पर टेप लगी हुई थी. वाहन चालक को कार्टुन के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जिसके बाद कार्टुन को खुलवाकर तलाशी ली गई. तो उसमें 500 रूपए के नोटों की 118 गड्डी 200 रुपए के नोटों की 5 गड्डी थी. कुल मिलाकर 60 लाख रुपए नकद मिले हैं. वाहन मालिक विशाल मेहता से रुपयों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई. उससे पूछा गया कि रुपए कहां से लाया लेकिन इस संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जिस पर 60 लाख रुपयों का जब्त किया गया. वहीं राशि कहां से लाई जा रही थी एवं कहा ले जाई जा रही थी. इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Rajasthan Police seems to be very alert in view of the upcoming assembly elections. Police recovered cash worth lakhs of rupees from a vehicle during the blockade in Udaipur on Wednesday night. Actually, there was a blockade by the police in Pratap Nagar police station area of Udaipur. The police has achieved great success during the blockade. When the police signaled a car to stop at Pratap Nagar intersection, the driver got a little nervous. After that, when the police opened the trunk of his car, a cartoon was kept in it. Due to which the suspicion of the police became a little deeper and then when the police searched the cartoon, they found lakhs of rupees in the cartoon. Let us tell you that on Wednesday itself, the police had recovered Rs 30 lakh in cash from a car on the border of Madhya Pradesh and Rajasthan.


60 lakh rupees found in cartoon: Police said that 60 lakh rupees were found in a cartoon kept inside the car during the blockade. This money was being carried hidden in a paper box. In which there were bundles of 500-500. 118 bundles of Rs 500 notes and 5 bundles of Rs 200 notes have been recovered. Pratap Nagar police station officer Himanshu said that in view of the upcoming assembly elections, a sudden blockade was made from 8 pm to 9:30 pm. During this period the police searched more than 250 vehicles.


Police officer Himanshu Singh took major action during the blockade. When a car was checked during the blockade, a suspicious paper cartoon with tape was found in the trunk of the vehicle. When the driver was asked about the cartoon, he did not give any satisfactory answer. After which the cartoon was opened and searched. So there were 118 bundles of 500 rupee notes and 5 bundles of 200 rupee notes. In total, Rs 60 lakh cash has been found. Vehicle owner Vishal Mehta was thoroughly interrogated regarding the money. He was asked from where he got the money but did not give any satisfactory answer in this regard. On which Rs 60 lakh were seized. Where was the money being brought from and where was it being taken. A thorough inquiry is being conducted in this regard.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT