रोहित गोदारा गैंग के 50 हजार के इनामी गुर्गे रतन सिंह सहित चार बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार

रोहित गोदारा गैंग के 50 हजार के इनामी गुर्गे रतन सिंह को जीणमाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीकानेर का देशनोक निवासी रतन पुत्र आशु सिंह अपने साथी बज्जु निवासी मंजूर उर्फ किशन (24) पुत्र अंतरखा के साथ इलाके में फरारी काट रहा था।

 0
रोहित गोदारा गैंग के 50 हजार के इनामी गुर्गे रतन सिंह सहित चार बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

रोहित गोदारा गैंग के 50 हजार के इनामी गुर्गे रतन सिंह को जीणमाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीकानेर का देशनोक निवासी रतन पुत्र आशु सिंह अपने साथी बज्जु निवासी मंजूर उर्फ किशन (24) पुत्र अंतरखा के साथ इलाके में फरारी काट रहा था। उसके पास सेे एक लोडेड बंदूक व कार भी बरामद की गई है। एसपी परिस देशमुख ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी बीकानेर में 80 लाख की फिरौती सहित विभिन्न मामलों में वंछित थे।

जिनकी एक स्थानीय गैंग मदद कर रही थी। जिसके भी दो सदस्यों मंडावरा निवासी विजय सिंह उर्फ राधेश्याम गुर्जर (32) पुत्र रामदेव सिंह को एक देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ आंतरी तथा रैवासा निवासी सुभाष गुर्जर (23) को अमरपुरा से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने रतन सिंह व मंजूर को आवास व वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई थी। एसपी देशमुख ने बताया कि आरोपी सीकर जिले में भी फिरौती की फिराक में थे। पर इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

20 मामले दर्ज, एक लाख रुपए देता है गोदारा

एसपी ने बताया कि रतन सिंह देशनोक का हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ बीकानेर में 80 लाख की फिरौती मांगने व पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित 19 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पर हमले में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी होने के अलावा वह पांच थानों का स्थाई वारंटी है। पूछताछ में सामने आया है कि फिरौती के लिए रोहित गोदारा उसे हर महीने एक लाख रुपए देता था। विजय सिंह उर्फ राधेश्याम भी 20 मुकदमों में आरोपी व दो हजार का इनामी बदमाश है। सुभाष पर 10 मुकदमे दर्ज हैं।

यूं पकड़े गए आरोपी

एसपी ने बताया कि रतन सिंह व मंजूर के कार में बैठकर जीणमाता से गोरिया की तरफ जाने की सूचना जीणमाता थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार व प्रेम कुमार को को मिली थी। इस पर थानाधिकारी रिया चौधरी की अगुआई में पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गोरिया रोड पर दबोच लिया। इसके बाद उनका सहयोग करने वाले विजय सिंह व सुभाष को अलग- अलग कार्रवाई कर पकड़ा गया।

ठेहट हत्याकांड का आरोपी है गोदारा

रोहित गोदारा लोरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखता है। सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या भी उसी ने करवाई थी। जुलाई महीने में भी गैंग के दो आरोपी गोपाल चारण व लिखमाराम उर्फ विक्रम को पुलिस ने दो पिस्टल व सात जिंदा कारतूस सहित नेहरु पार्क के पास से? गिरफ्तार किया था। आरोपी 26 अप्रैल को सुजानगढ़ में सराफा व्यापारी पर फायरिंग के बाद फरारी काट रहे थे। दोनों पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था।

गिरफ्तारी में इनकी भूमिका

आरोपियों की गिरफ्तारी में जीणमाता थानाधिकारी रिया चौधरी, दांतारामगढ़ थानाधिकारी उमराव सिंह, सीकर डीएसटी टीम और साइबर सेल के कांस्टेबल अंकुश, जीणमाता थाना कांस्टेबल रमेश कुमार और प्रेम कुमार की मुख्य भूमिका रही।

Jeenmata police has arrested Ratan Singh, a henchman of Rohit Godara gang carrying a reward of Rs 50,000. Ratan son of Ashu Singh, resident of Deshnok, Bikaner, was absconding in the area along with his partner Manzoor alias Kishan (24), son of Antarkha, resident of Bajju. A loaded gun and car have also been recovered from him. SP Paris Deshmukh disclosed in the press conference that both the accused were wanted in various cases including ransom of Rs 80 lakh in Bikaner.

Whom a local gang was helping. Two of whose members, Vijay Singh alias Radheshyam Gurjar (32), son of Ramdev Singh, resident of Mandavra, have been arrested from Antri and Subhash Gurjar (23), resident of Raiwasa, along with a country-made pistol and two live cartridges from Amarpura. Both of them had provided accommodation and vehicle facilities to Ratan Singh and Manzoor. SP Deshmukh said that the accused were looking for ransom in Sikar district also. But before that the police caught him.

20 cases registered, Godara pays one lakh rupees

SP told that Ratan Singh is a hardcore criminal of Deshnok. There are 19 serious cases registered against him in Bikaner, including demanding ransom of Rs 80 lakh and carrying out a deadly attack on the police. Apart from the permanent arrest warrant issued for the attack on the police, he also has a permanent warrant for five police stations. During interrogation, it has come to light that Rohit Godara used to give him one lakh rupees every month for ransom. Vijay Singh alias Radheshyam is also an accused in 20 cases and a criminal carrying a reward of Rs 2,000. There are 10 cases registered against Subhash.

The accused were caught like this

SP said that constables Ramesh Kumar and Prem Kumar of Jeenmata police station had received information about Ratan Singh and Manzoor going from Jeenmata towards Goriya in a car. On this, the police led by Police Officer Riya Chaudhary chased him and caught him on Goriya Road. After this, Vijay Singh and Subhash, who supported him, were caught in separate actions.

Godara is accused of Thehat murder case

Rohit Godara belongs to Lawrence Bishnoi gang. He also got gangster Raju Thehat murdered in Sikar. Even in the month of July, two gang accused Gopal Charan and Likhmaram alias Vikram were arrested by the police along with two pistols and seven live cartridges from near Nehru Park. Was arrested. The accused were on the run after firing at a bullion trader in Sujangarh on April 26. The police had announced a reward of Rs 50,000 each on both of them.

Their role in the arrest

Jeenmata police station officer Riya Chaudhary, Dantaramgarh police station officer Umrao Singh, Sikar DST team and cyber cell constable Ankush, Jeenmata police station constables Ramesh Kumar and Prem Kumar played a key role in the arrest of the accused.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT