पाकिस्तान में 72 साल से बंद था ये हिंदू मंदिर, जानिए जब खुला तो क्या दिखा

 0
पाकिस्तान में 72 साल से बंद था ये हिंदू मंदिर, जानिए जब खुला तो क्या दिखा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पाकिस्तान में 72 साल से बंद था ये हिंदू मंदिर, जानिए जब खुला तो क्या दिखा

पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत बंटवारे के कुछ समय बाद से ही खराब होने लगी. आजादी के समय वहां जितने मंदिर थे आज उसके आधे भी नहीं बचे हैं. ज्यादातर को तोड़ दिया गया और कुछ को ऐसे ही छोड़ दिया गया जिसकी वजह से वो खंडहर बन गए. इसी के साथ कुछ खास मंदिर पाकिस्तान में ऐसे भी थे जिन्हें बंद कर दिया गया था. ऐसा ही एक मंदिर पाकिस्तान के सियालकोट में है, जिसे कुछ सालों पहले खोला गया. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस मंदिर को बीते 72 साल से बंद रखा गया था. चलिए आपको इस मंदिर से जुड़ी हर बात बताते हैं.

जब मंदिर खुला तो क्या दिखा

ये मंदिर कितना खास है आप इसका अंदाजा इसकी बनावट को देख कर ही लगा सकते हैं. बड़े बड़े पत्थरों से बने इस मंदिर में कमाल की नक्काशी है. ऐसे तो ये एक छोटा सा शिवाला ही है, लेकिन इस भव्यता देख कर आप इसकी तुलना किसी भी बड़े मंदिर से कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि इतने सालों से बंद होने के बाद भी इस मंदिर की दीवारों पर कोई असर नहीं पड़ा था, इसकी स्थिति को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय के मंदिर कितने मजबूत बनाए जाते होंगे.

किसने खुलवाया ये मंदिर

इस मंदिर को साल 2019 में 72 साल बाद पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुलवाया कराया था. इस मंदिर का नाम है शिवाला तेजा सिंह टेंपल. अब इस मंदिर में फिर से देवी देवताओं की मूर्तियां लगाई जा रही हैं और फिर से इसमें पूजा पाठ शुरू हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब मंदिर खोला गया तो वहां मौजूद सभी लोग हर हर महादेव के नारे जोर जोर से लगाने लगे. ये नारे इतनी तेज़ थे की इसकी गूंजा काफी दूर तक जा रही थी.

This Hindu temple in Pakistan was closed for 72 years, know what was seen when it opened
 
 
 
 
The condition of Hindus in Pakistan started deteriorating shortly after partition. Today, not even half of the temples that were there at the time of independence are left. Most of them were demolished and some were left as is, due to which they became ruins. Along with this, there were some special temples in Pakistan which were closed. One such temple is in Sialkot, Pakistan, which was opened a few years ago. The most surprising thing is that this temple was kept closed for the last 72 years. Let us tell you everything related to this temple.
 
What was seen when the temple opened?
 
You can guess how special this temple is just by looking at its structure. This temple made of big stones has amazing carvings. Although this is a small Shivala, but seeing its grandeur you can compare it with any big temple. The biggest thing is that even after being closed for so many years, there was no effect on the walls of this temple, looking at its condition it can be estimated how strong the temples of that time would have been built.
 
Who opened this temple?
 
This temple was opened in the year 2019 by the then Prime Minister of Pakistan Imran Khan after 72 years. The name of this temple is Shivala Teja Singh Temple. Now idols of Gods and Goddesses are being installed again in this temple and worship has started again. According to media reports, when the temple was opened, all the people present there started shouting slogans of Har Har Mahadev. These slogans were so loud that their echo was reaching very far.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT