निलंबित थानाधिकारी और दलाल के विरुद्ध गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज,अश्लील फोटो हुई थी वायरल

 0
निलंबित थानाधिकारी और दलाल के विरुद्ध गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज,अश्लील फोटो हुई थी वायरल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

निलंबित थानाधिकारी और दलाल के विरुद्ध गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज,अश्लील फोटो हुई थी वायरल

भरतपुर। कामां मेवात क्षेत्र के कैथवाड़ा के निलंबित थानाधिकारी कमरुद्दीन खान एवं दलाल की महिला के साथ सरकारी क्वार्टर में आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कैथवाड़ा थानाधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि गुरुवार को महिला के भाई ने कैथवाड़ा थाने में निलंबित थानाधिकारी कमरुद्दीन खान समेत एक दलाल, उसके बेटे और कई लोगों के खिलाफ महिला के अपहरण, दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने संबंधित आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में अनुसंधान प्रारंभ करते हुए महिला की तलाश की जा रही है.

 

कैथवाड़ा पुलिस के अनुसार गत दिनों कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान एवं दलाल इसाक के थानाधिकारी के क्वार्टर में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत के फोटो वायरल हुए थे. फोटो वायरल होने के बाद थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी. गुरुवार को पीड़ित महिला के भाई ने कैथवाड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.


 

महिला के भाई ने रिपोर्ट में दावा किया है कि वायरल फोटो में नजर आ रही महिला उसकी बहन है. रिपोर्ट में महिला से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला गत 25 सितंबर से लापता है. परिजनों को उसके अपहरण की आशंका है. इससे पूर्व डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया था कि कमरुद्दीन खान के महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में विभागीय जांच की जा रही है. इस मामले में विभागीय रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Case of gangrape and kidnapping registered against suspended police officer and broker, obscene photo went viral

Bharatpur. After the objectionable photo of suspended Kaithwara police station officer Kamaruddin Khan and a broker with his wife in the government quarter of Kaman Mewat region went viral, the family members have registered a case against the accused. Kaithwada police station officer Anil Gautam said that on Thursday, the woman's brother has filed a case in Kaithwada police station against suspended police officer Kamaruddin Khan, a broker, his son and several people alleging kidnapping, rape of the woman and making the video viral. The woman is being searched while investigating the matter.

According to Kaithwada police, recently photos of Kaithwada police station officer Kamaruddin Khan and Dalal Isak in objectionable condition with a woman in the quarters of police station officer had gone viral. The police station officer was suspended after the photo went viral. Police started investigation in the matter. On Thursday, the victim woman's brother lodged a case against the accused at Kaithwada police station.


The woman's brother has claimed in the report that the woman seen in the viral photo is his sister. In the report, the woman has been accused of rape and making obscene videos. It has been told in the report that the woman has been missing since September 25. The family members fear that he has been kidnapped. Earlier, Deeg SP Brijesh Jyoti Upadhyay had told that Kamruddin Khan was suspended after taking action after objectionable photos of him with a woman surfaced. A departmental inquiry is being conducted in this regard. Further action will be taken in this matter after the departmental report comes.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT