25 करोड़ चोरी करने वाला कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया, पढ़ें- Operation की Inside Story

 0
25 करोड़ चोरी करने वाला कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया, पढ़ें- Operation की Inside Story
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

25 करोड़ चोरी करने वाला कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया, पढ़ें- Operation की Inside Story

दिल्ली के भोगल ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसपी बिलासपुर संतोष सिंह ने बताया कि दुर्ग में एक आरोपी से 12.50 लाख रुपए नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गए हैं.एसपी ने कहा कि दुर्ग में रात को रेड की कार्रवाई की गई जिसमें लोकेश नामक चोर को पकड़ा गया.

कल उसके एक साथी को पकड़ा गया जिसके पास से 23 लाख का सामान, ज्वेलेरी और कैश मिला था लेकिन वह भाग गया था. बाद में उसके घर से 12.5 लाख कैश मिला. इनका अंतर्राज्यीय गिरोह हो सकता है. दुर्ग के ASP सिटी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. कुछ दिन पहले दिल्ली में चोरी की घटना हुई थी जिसे अब सुलझा लिया गया है. आरोपी एक हाई प्रोफाइल चोर था.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि दिल्ली,दुर्ग और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपी दबोचे गए. चोरी के बाद दोनों छत्तीसगढ़ जाकर छुप गए थे. चोरों के पास से कुल 15 करोड़ कीमत का 18 किलो सोना जप्त किया गया है. दिल्ली के भोगल ज्वेलरी शॉप के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने चोर पकड़ने पर पुलिस को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि हम सभी पुलिस अधिकारियों के आभारी हैं. जब तक आभूषण (जो बरामद हुआ) नहीं आ जाता, हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, लेकिन तस्वीरों से पता चलता है पहचान सकते हैं कि यह हमारा आभूषण है... हम दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों की पुलिस की भी सराहना करते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में डकैती की सबसे बड़ी घटनाओं में शामिल इस वारदात में कम से कम तीन अज्ञात लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि आरोपी इस सप्ताह की शुरुआत में दुकान में घुसे, स्ट्रॉन्ग रूम में छेद किया और 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषणों के साथ-साथ पांच लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए.पुलिस के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के भोगल में उमराव सिंह ज्वैलर्स नाम की दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन रविवार आधी रात के आसपास उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक ने रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद की थी और मंगलवार को सुबह करीब 10.30 बजे फिर से दुकान खोली तो उसे घटना की जानकारी हुई. यह दुकान सोमवार को बंद रहती है.

How the person who stole Rs 25 crore was caught by the police, read - Inside story of the operation

Two people from Chhattisgarh have been detained in the case of theft in Bhogal Jewelery Shop in Delhi. SP Bilaspur Santosh Singh said that Rs 12.50 lakh in cash and more than 18 kg of gold and diamonds have been seized from an accused in Durg. The SP said that a raid was conducted in Durg at night in which a thief named Lokesh was caught.


Yesterday, one of his associates was caught from whom goods, jewelery and cash worth Rs 23 lakh were found but he had absconded. Later Rs 12.5 lakh cash was found from his house. They may have an interstate gang. Durg ASP City Sanjay Kumar Dhruv said that Chhattisgarh Police and Delhi Police have taken joint action. A few days ago there was an incident of theft in Delhi which has now been resolved. The accused was a high profile thief. The accused has been arrested and further investigation is underway.


Zee Media correspondent told that both the accused were caught in the joint action of Delhi, Durg and Bilaspur police. After the theft, both of them went to Chhattisgarh and hid. A total of 18 kg gold worth Rs 15 crore has been seized from the thieves. Mahavir Prasad Jain, owner of Delhi's Bhogal Jewelery Shop, has thanked the police for catching the thief. He said that we are grateful to all the police officers. Till the jewelery (which was recovered) arrives, we cannot say much, but from the pictures we can identify that it is our jewellery... We also appreciate the Delhi Police and the police of other states.


According to a senior police officer, at least three unidentified people were involved in this incident, one of the biggest incidents of robbery in Delhi. He said the accused entered the shop earlier this week, punched a hole in the strong room and decamped with jewelery worth more than Rs 20 crore as well as Rs 5 lakh in cash. According to police, Umrao in South Delhi's Bhogal The shop named Singh Jewelers had several CCTV cameras installed, but they were damaged around Sunday midnight. Police said that the shop owner had closed the shop at around 8 pm on Sunday night and again at around 10.30 am on Tuesday. When he opened his shop, he came to know about the incident. This shop remains closed on Mondays.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT