बीमार हालत में लाया गया था, मृत्यु के चार दिन तक परिजनों का किया इंतजार

 0
बीमार हालत में लाया गया था, मृत्यु के चार दिन तक परिजनों का किया इंतजार

बीमार हालत में लाया गया था, मृत्यु के चार दिन तक परिजनों का किया इंतजार

 बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती 50वर्षीय व्यक्ति ‘भोला’ की मौत हो गई। चार दिन बाद तक उसके परिजनों का इंतजार किया गया। कोई नहीं मिला तो बीकानेर के सेवादारों ने पुलिस की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

 

मामला यह है :हाथ पर टैटू गुदे हुए भोला को 06 फरवरी को बीमार हालत में पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया। पहले ई-वार्ड में भर्ती किया। तबीयत बिगड़ी तो आईसीयू में ले जाया गया। इलाक के दौरान 13 फरवरी को निधन हो गया।ऐसे में शव मोर्चरी में रखकर परिजनों का इंतजार किया गया। छत्तरगढ़ के आस-पास और पंजाब की तरफ भी उसके फोटो भेजे गए। कोई परिचित-परिजन नहीं आया तो आखिकर 17 फरवरी को उसका अंतिम संस्कार असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादारों ने पुलिस की देखरेख में किया।

 

ये रहे मौजूद :छत्तरगढ़ थाना के हरजीराम, राजकुमार खड़गावत, विकास सोनी, सुमित, ताहिर हुसैन, रमजान, सोएब, जेठाराम तंवर, मो जुनैद ख़ान, मो सत्तार, संजय, लक्ष्मण सिंह चौहान, आसुराम, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।