नवरात्रि में राजस्थान से सबसे दर्दनाक खबर: एक साथ हो गई 3 भाइयों की मौत...

 0
नवरात्रि में राजस्थान से सबसे दर्दनाक खबर: एक साथ हो गई 3 भाइयों की मौत...

नवरात्रि में राजस्थान से सबसे दर्दनाक खबर: एक साथ हो गई 3 भाइयों की मौत...

राजस्थान के टोंक जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही बाइक ट्रॉली के पीछे टकरा रग ई। इस एक्सीडेंट में तीन चचेरे भाईयों की मौत हो गई। जैसे ही हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को पता चला तो कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम सा छा गया है।

नवरात्रि के पर्व में भक्ति की जगह सुनाई दीं मौत की चीखें

दरअसल, यह भीषण हादसा टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में टोरड़ी और अंबापुरा के बीच मंगलवार देर रात को हुआ। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घायलों को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद मृत लोगों के शव निकाले गए। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। नवरात्रि के इस पर्व में जहां कल तक भक्ति के गीत सुनाई दे रहे थे, अब वहां मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं।

मरने वालों के शव बुरी तरह बिखर चुके थे

बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि मरने वालों के शव बुरी तरह बिखर चुके थे। आलम यह था कि पहचानना भी मुश्किल था। हालांकि घायलों की मदद से पहचान की गई। पुलिस ने मरने वालों के पहचान शंकर, अजेय और गणेश के रूप में की गई है। वहीं एक युवक भवानी शंकर घायल है जो अस्पताल में भर्ती है।

The most painful news from Rajasthan during Navratri: 3 brothers died together...

News of a tragic accident has come to light from Tonk district of Rajasthan. Where there was a massive collision between a bike and a tractor-trolley. The bike coming at high speed collided with the back of the trolley. Three cousins died in this accident. As soon as the relatives of the deceased came to know about the accident, there was an uproar. There is mourning in the entire village.

Screams of death were heard instead of devotion during Navratri festival

Actually, this horrific accident happened late on Tuesday night between Tordi and Ambapura in Malpura police station area of Tonk district. As soon as the news of the accident was received, local people reached the spot. After this the police were called. Police reached the spot and the injured were first taken to the hospital. After this the bodies of the dead people were taken out. On Wednesday, the police handed over the bodies to the relatives after the postmortem. In this festival of Navratri, where till yesterday songs of devotion were being heard, now screams of death are being heard.

The bodies of those who died were badly scattered

It is being told that the accident was so dangerous that the bodies of those who died were badly scattered. The situation was such that it was difficult to even recognize. However, the injured were identified with help. The police have identified the deceased as Shankar, Ajay and Ganesh. A youth Bhavani Shankar is injured and is admitted in the hospital.