इटली की महिला ने Police को कहा Thank You…अधिकारी बोले- जवानों ने बचाई शहर की साख
इटली की महिला ने Police को कहा Thank You…अधिकारी बोले- जवानों ने बचाई शहर की साख
जयपुर पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय काम किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस ट्रेंड कर रही है। दरअसल पुलिस ने होली पर इटली से आई पर्यटक अमेली का पर्स कुछ ही घंटे में ढूंढकर उसे लौटा दिया है। अमेली ने जयपुर में और अब इटली जाने के बाद जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा है। यह पूरी घटना जयपुर के विधायक पुरी थाना क्षेत्र की है।
अकेले जयपुर घूमने के लिए निकली थी अमेली
विधायक पुरी पुलिस ने बताया कि अमेली नाम की एक पर्यटक अपने परिवार के साथ इटली से भारत घूमने आई थी। पिछले कुछ दिन से पूरा परिवार राजस्थान और राजधानी जयपुर में था। जयपुर के विधायक पुरी थाना इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में सब लोग ठहरे हुए थे। इस बीच अमेली अकेली जयपुर घूमने के लिए निकल गई थी।
इटली की महिला के पर्स में था कीमती सामान
वापस लौटने के बाद उसे उसका पर्स नहीं मिला। पर्स में बेशकीमती ज्वेलरी, विदेशी और भारतीय मुद्रा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज थे। इसके बारे में तुरंत होटल मैनेजर को सूचना दी। होटल मैनेजर ने इस बारे में जयपुर पुलिस को सूचना दी और बाद में विधायक पुरी थाने में मिसिंग का केस दर्ज कराया। पुलिस ने कुछ समय में उसे ऑटो चालक को तलाश लिया। जिसमें अमेली बैठी थी। ऑटो चालक ने कहा कि वह खुद पर्यटक को ढूंढ रहा है था, उसे उसका पर्स लौट के लिए।
पुलिस ने बचा ली जयपुर की साख
जिसके बाद जयपुर पुलिस ने यह पर्स अमेली को लौटा दिया है। पर्स मिलने के बाद अमेली ने जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा। एसपी दीगत आनंद ने कहा कि समय रहते पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। वहीं ऑटो चालक ने भी सहयोग किया और हम जयपुर की साख बचाने में सफल रहे।
Italian woman told police thank you...official said soldiers saved the reputation of the city
Jaipur Police has once again done a commendable job. After which Jaipur Police is trending on social media. In fact, the police found the purse of Amelie, a tourist who had come from Italy on Holi, within a few hours and returned it to her. After going to Jaipur and now to Italy, Amelie has thanked the Jaipur Police. This entire incident took place in MLA Puri police station area of Jaipur.
Amelie had gone alone to visit Jaipur
MLA Puri Police said that a tourist named Amelie had come to India from Italy with her family. For the last few days, the entire family was in Rajasthan and the capital Jaipur. Everyone was staying in a five star hotel located in MLA Puri police station area of Jaipur. Meanwhile, Amelie had gone alone to visit Jaipur.
Italian woman had valuables in her purse
After returning he did not find his purse. The purse contained precious jewellery, foreign and Indian currency, passport and other documents. Immediately informed the hotel manager about this. The hotel manager informed Jaipur police about this and later lodged a missing case at MLA Puri police station. The police found the auto driver within some time. In which Amelie was sitting. The auto driver said that he was looking for the tourist himself, to return his purse to him.
Police saved the reputation of Jaipur
After which Jaipur Police has returned this purse to Amelie. After getting the purse, Amelie thanked the Jaipur Police. SP Deegat Anand said that the police took immediate action in time. The auto driver also cooperated and we were successful in saving the reputation of Jaipur.