रीट पेपर लीक का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा, 25 हजार का इनामी है आरोपी

जोधपुर पुलिस ने बनाड़ पेपर रीट मामले के मुख्य आरोपी प्रवीण गोदारा को गिरफ्तार किया है। गोदारा राजस्थान की टॉप 10 मोस्ट वांटेड बदमाशों में शामिल था और इसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम था। आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से घूमता रहा था ताकि पुलिस उसका पीछा न कर सके। गोदारा को पुलिस ने दो महीने से खोज रही थी।

 0
रीट पेपर लीक का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा, 25 हजार का इनामी है आरोपी

 रीट पेपर लीक का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा, 25 हजार का इनामी है आरोपी

राजस्थान की जोधपुर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने  बनाड़ पेपर रीट मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जोधपुर पुलिस पिछले दो महीने से आरोपी का पीछा कर रही थी। आऱोपी प्रदेश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड बदमाशों में शामिल है।

25 हजार का इनामी है बदमाश
पुलिस ने प्रवीण गोदारा नाम के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोदारा बनाड़ पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी है। इसके साथ ही गोदारा 25 हजार का इनामी बदमाश है। प्रवीण गोदारा एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से गोदारा की तलाश थी। पुलिस दो माह से पीछा कर रही थी।

फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी से घूम रहा था
आरोपी प्रवीण गोदारा फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से घूमता था। ऐसा इसलिए करता था कि कभी पुलिस पीछा करे और उसकी गाड़ी का नंबर नोट करे तो वह नंबर फर्जी निकले और उसका पता नहीं लगाया जा सके। इसके अलावा आरोपी बार-बार अपना ठिकाना भी बदलता रहता था जिस कारण वह दबिश देने पर भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। 

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती (लेवल 1) सीधी भर्ती 2022 केस
24 फरवरी को पुलिस ने पेपर लीक के फर्जी गिरोह का भंडाफोड़ किया था जिसमें कई आऱोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान गिरोह का मुख्य आरोपी प्रमोद गोदारा वहां से फरार हो गया था। आरोपी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित होने वाली प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती (लेवल 1) सीधी भर्ती 2022 के एग्जाम के पेपर लीक कर उसको सॉल्व करा रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो कई लोग गिरफ्तार हो गए पर प्रवीण गोदारा भाग निकला था।

The kingpin of REET paper leak was caught by the police, the accused has a reward of Rs 25 thousand

Jodhpur Police of Rajasthan got a big success on Wednesday. Police have arrested the main accused in the Banad Paper Reet case. Jodhpur Police was chasing the accused for the last two months. The accused is included in the top 10 most wanted criminals of the state.

The criminal has a reward of Rs 25 thousand
Police has arrested the wanted criminal named Praveen Godara. The accused is the main accused in the Godara Banad paper leak case. Along with this, Godara is a criminal carrying a reward of Rs 25,000. Praveen Godara was absconding for a year. The police was searching for Godara for a long time. The police was chasing him for two months.

Was roaming in a car with fake number plate
Accused Praveen Godara used to roam around in a car with fake number plate. He used to do this so that if the police ever chased him and noted down the number of his car, that number would turn out to be fake and he could not be traced. Apart from this, the accused kept changing his whereabouts again and again due to which he was not able to be caught by the police even after being raided.

Primary School Teacher Recruitment (Level 1) Direct Recruitment 2022 Case
On February 24, the police had busted the fake paper leak gang in which many accused were arrested. During this time, the main accused of the gang, Pramod Godara, had fled from there. The accused was leaking the exam papers of Primary School Teacher Recruitment (Level 1) Direct Recruitment 2022 to be conducted by Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur and getting them solved. When the police raided, many people were arrested but Praveen Godara escaped.