राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर, अकेले जयपुर में तीन स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो

 0
राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर, अकेले जयपुर में तीन स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर, अकेले जयपुर में तीन स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो

जयपुर. मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा के स्टार प्रचारकों के धुआंधार दौरे तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को शाह, नड्डा, योगी, गडकरी, स्मृति ईरानी सहित 6 से ज्यादा दिग्गज अलग-अलग जगह सभाओं के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलेंगे. अकेले जयपुर में तीन केंद्रीय नताओं की सभा होगी.

आखिरी दौर में चुनावी प्रचार : प्रदेश के चुनावी महासमर में आखिरी दांव लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियाें के दिग्गज नेता चुनावी सभाओं के साथ ही रोड शो कर रहे हैं. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओं ने राजस्थान के इस रण में अपना मोर्चा संभाल रखा है. एक के बाद एक बड़े नेताओं के दौरे और सभाओं ने चुनावी माहौल का स्वरूप बदल दिया है. बीजेपी के एक के बाद एक बड़े नेताओं के हमले का जवाब कांग्रेस के पास देते हुए नहीं बन रहा है. गुरुवार की बात करें तो आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेता सभा और रोड शो के जरिए कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे.

अमित शाह का दौरा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को सुबह 10.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद जयपुर से देवली पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे कुंभलगढ़ पहुंचेंगे. चारभुजा मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन करेंगे और इसके बाद आमसभा करेंगे. चार भुजाजी में कुंभलगढ़ और राजसमंद विधानसभाओं की चुनावी सभाओं को समंबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर सवा तीन बजे देवगढ़ में भीम विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सभा में शामिल होंगे.

नड्डा का दौरा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बीजेपी के जनसंकल्प घोषणा पत्र जारी करेंगे. जेपी नड्डा सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे मीडिया सेंटर में बीजेपी के संकल्प घोषणा पत्र का विमोचन करेंगे. दोपहर 12.45 बजे महुवा के लिए रवाना होंगे और डेढ़ बजे महुवा में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा दोपहर तीन बजे सिकराय में आमसभा को संबोधित करेंगे.

श्रीगंगानगर में खट्टर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक दिवसीय प्रवास पर 16 नवंबर को श्रीगंगानगर आएंगे. इस दौरान खट्टर लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2ः45 पर सार्दुलशहर पहुंचेंगे और चूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सीएम खट्टर श्रीगंगानगर विधानसभा में दुर्गा मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहाणी के समर्थन में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5ः30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

गडकरी का जयपुर में रोड शो : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को जयपुर के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11ः55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद गडकरी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में झोटवाड़ा विधानसभा के भरत अपार्टमेंट गांधी नगर पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे बस्सी विधानसभा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, 4ः30 बजे विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के कार्यालय पहुंच कर वहां से रोड-शो करेंगे.

यूपी सीएम योगी हाड़ौती और ढूंढाड़ में : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को कोटा, बूंदी और अजमेर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11 बजे कोटा के पीपल्दा में जनसभा, इसके बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदी में तो वहीं दोपहर बाद अजमेर के केकड़ी, पुष्कर और किशनगढ़ पीटीएस में जनसभा को संबोधित करेंगे.

स्मृति ईरानी का महिला सम्मेलन : उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जयपुर आएंगी. इस दौरान वे सुबह 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद दोपहर 1ः30 बजे सिविल लाइन्स विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, दोपहर 3ः20 पर सिविल लाइन्स में महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

BJP's strongman in the battle of Rajasthan, meeting and road show of three star campaigners in Jaipur alone

Jaipur. As the voting date approaches, the high-profile tours of BJP's star campaigners have intensified. In this series, on Thursday, more than 6 stalwarts including Shah, Nadda, Yogi, Gadkari, Smriti Irani will attack Congress through meetings at different places. There will be a meeting of three central leaders in Jaipur alone.

Election campaign in the last phase: The last bets are being placed in the electoral battle of the state. Veteran leaders of both Congress and BJP parties are holding road shows along with election meetings. Star campaigners from BJP have taken charge of the election campaign. Many big leaders including Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, National President JP Nadda, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath have maintained their position in this battle of Rajasthan. The visits and meetings of big leaders one after the other have changed the nature of the election environment. Congress is not able to respond to the attacks by big leaders of BJP one after the other. Talking about Thursday, more than half a dozen central leaders will work to corner Congress through meetings and road shows.

Amit Shah's visit: Union Home Minister Amit Shah will reach Jaipur Airport at 10.30 am on 16th November. After this, he will reach Deoli from Jaipur and address the public meeting. Will reach Kumbhalgarh at 12 noon. Will have darshan of Thakurji in Charbhuja temple and after that will hold a public meeting. Char will address the election meetings of Kumbhalgarh and Rajsamand assemblies in Bhujaji. After this, he will attend the election meeting of Bhim assembly constituency in Devgarh at 3.15 pm.

Nadda's visit: BJP national president JP Nadda will release BJP's public resolution manifesto on Thursday. JP Nadda will reach Jaipur airport at 10 am. After this, BJP's resolution manifesto will be released in the media center at 11 am. Will leave for Mahuva at 12.45 pm and will address the general meeting in Mahuva at 1.30 pm. After this, Nadda will address the general meeting in Sikrai at 3 pm.

Khattar in Sri Ganganagar: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar will come to Sri Ganganagar on November 16 on a one-day stay. During this, Khattar will leave by helicopter from Lalgarh Jatan airstrip and reach Sardulshahr at 2:45 and will address a public meeting in support of the BJP candidate in Chunagarh. At the same time, CM Khattar will also address a public meeting in support of BJP candidate Jaideep Bihani on Durga Temple in Sriganganagar Assembly. After this, we will leave by helicopter at 5:30 pm.

Gadkari's road show in Jaipur: Union Minister Nitin Gadkari will be on a visit to Jaipur on Thursday. During this, he will reach Jaipur Airport at 11:55 am, where BJP officials and workers will welcome him. After this, Gadkari will address a huge workers' conference at Bharat Apartment Gandhi Nagar of Jhotwara Assembly in support of Colonel Rajyavardhan Singh Rathore. After this, Vijay will address the Sankalp Sabha in Bassi Assembly at 2 pm. At the same time, at 4:30 pm, Vidyadhar Nagar BJP candidate will reach the office of Diya Kumari and hold a road show from there.

UP CM Yogi in Hadoti and Dhundhaar: Uttar Pradesh Chief Minister Adityanath Yogi will be on a tour of Kota, Bundi and Ajmer on Thursday. During this time, he will address a public meeting at Pipalda in Kota at 11 am, followed by Bundi at around 12.30 pm and at Kekri, Pushkar and Kishangarh PTS in Ajmer in the afternoon.

Smriti Irani's Women's Conference: On the other hand, Union Minister Smriti Irani will come to Jaipur on a one-day visit on Thursday. During this time she will reach Jaipur airport at 12 in the morning. After this, she will address the public meeting in Civil Lines Assembly at 1:30 pm. At the same time, she will also address the Women's Conference in Civil Lines at 3:20 pm. After this she will leave for Delhi by flight.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT