राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स के धड़ाधड़ छापे, 10 ठिकानों में मारी रेड

राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स के धड़ाधड़ छापे, 10 ठिकानों में मारी रेड

 0
राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स के धड़ाधड़ छापे, 10 ठिकानों में मारी रेड

राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स के धड़ाधड़ छापे, 10 ठिकानों में मारी रेड

जयपुर।राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आईटी अधिकारियों की निगरानी और नेतृत्व में जयपुर में आज धड़ाधड़ रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार आईटी रेड शहर के एक पॉलीमर कारोबारी समूह और उससे जुड़े सहयोगियों के करीब 10 ठिकानों पर हुई है।

जानकारी में सामने आया है कि इनकम टैक्स टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई जयपुर के वीकेआई, सिंधी कैंप, जवाहर नगर, सी स्कीम, बनीपार्क, सांगानेर, चित्रकूट, वैशाली और दूदू में स्थित कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ हुई है। हालांकि इस कार्रवाई में क्या निकलकर सामने आया है, इस बारे में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि इन्वेस्टिगेशन विंग के अफसरों की देखरेख में हो रही इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

पड़ताल के बाद पूरी तस्वीर होगी साफ़

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जिस कारोबारी समूह के आईटी रेड की कार्रवाई हुई है, वो पॉलिमर इंडस्ट्री के व्यवसाय के साथ ही ट्रेडिंग के क्षेत्र में भी शामिल है। फिलहाल इस ताज़ा कार्रवाई के बारे में अधिकारियों ने मीडिया से ज़्यादा जानकारियां साझा नहीं कीं हैं, लिहाज़ा पूरी जांच पड़ताल और तमाम तरह के दस्तावेज़ों की छानबीन के बाद ही इनकम टैक्स चोरी से जुड़ा कोई अपडेट स्पष्ट हो पाएगा।

गौरतलब है कि इनकम टैक्स टीम की जयपुर में रेड कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले महीने 26 सितंबर को ही जयपुर, दौसा और सीकर के कई ठिकानों पर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। ये कार्रवाई नेपाल के एक अरबपति जो राजस्थान मूल के हैं, उनके विभिन्न ठिकानों पर हुई थी।

Income tax raids conducted amid election excitement in Rajasthan, 10 locations raided

Jaipur: A major action by the Income Tax (IT) Department has come to light amidst the election excitement in Rajasthan. A massive raid has been carried out in Jaipur today under the supervision and leadership of IT officials. According to the information, the IT raid took place at about 10 locations of a polymer business group and its associates in the city.

Information has come to light that the Income Tax team carried out this action in a planned manner. The action has been taken simultaneously at the locations of businessmen located in VKI, Sindhi Camp, Jawahar Nagar, C Scheme, Banipark, Sanganer, Chitrakoot, Vaishali and Dudu in Jaipur. However, official information is awaited from the Income Tax Department regarding what has come out of this action. However, there is a possibility that this action, which is being conducted under the supervision of the officers of the Investigation Wing, may reveal tax evasion on a large scale.

The complete picture will become clear after investigation

According to the news received quoting sources, the business group whose IT raid took place is involved in the field of trading along with the business of polymer industry. At present, the officials have not shared much information with the media about this latest action, hence any update related to income tax evasion will be clear only after complete investigation and scrutiny of all types of documents.

It is noteworthy that the raid action of the Income Tax team is continuing in Jaipur. Last month itself, on 26th September, a raid was carried out at several locations in Jaipur, Dausa and Sikar. This action was taken at various locations of a billionaire from Nepal who is of Rajasthan origin.