काली पत्नी पसंद नहीं आई तो पति ने कर दिया कांड, दुल्हन की जुबानी दर्द की कहानी

 0
काली पत्नी पसंद नहीं आई तो पति ने कर दिया कांड, दुल्हन की जुबानी दर्द की कहानी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

काली पत्नी पसंद नहीं आई तो पति ने कर दिया कांड, दुल्हन की जुबानी दर्द की कहानी

राजस्थान के पाली जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की है। पत्नी का सिर्फ इतना सा कसूर है कि उसका रंग काला है। इसी को लेकर पति रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में पत्नी ने कहा उन्हें मेरे रंग से परेशानी है,आए दिन मारपीट, शराब पीकर टॉर्चर करने से मैं तंग आ गई हूं। मैं नर्क भोग रही थी। अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों की शादी को अभी करीब एक साल ही हुआ है।

अस्पताल में भर्ती पत्नी इंद्रा ने पुलिस के सामने सिसक सिसक कर अपने साथ हुई मारपीट, शारीरिक प्रताड़ना की कहानी सुनाई, उसने कहा कि मेरा काला रंग पति को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। वे इसलिए मेरे साथ रोज मारपीट करते हैं। मैं रोज रोज की मारपीट नहीं सहन कर सकती हूं। मैं हर दिन नर्क भोग रही हूं।

कमरे में बंद रही पत्नी
मामलेे की जांच कर रही पाली जिले कि सादड़ी पुलिस ने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र में रहने वाली इंद्रा के साथ मारपीट की गई है। उसकी शादी एक साल पहले पाली जिले के ही रहने वाले भूतराराम से की गई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब सही चला लेकिन करीब एक महीने के बाद पति शराब पीकर घर लौटा। इंद्रा ने बातचीत की तो उसे बुरी तरह पीटा। दो दिन तक वह कमरे में बंद रही।

पत्नी के शरीर से बहने लगा खून
उसके बाद आए दिन मारपीट की जाने लगी। परिवार ने बचाव किया लेकिन भूतराराम के परिजन कहते कि वह जल्द ही समझ जाएगा और सब सही हो जाएगा। हांलाकि ऐसा नहीं हुआ। चार दिन पहले इंद्रा के साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट की गई कि पड़ोसियों ने जैसे तैसे बचाया। इंद्रा के भाई को फोन कर बताया कि बहन बेहोश है। खून बह रहा है। इस पर परिवार के लोग वहां पहुंचे और इंद्रा को लाकर पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज जारी है। अब दो दिन बाद उसे होश आया। इसकी सूचना अब पुलिस को दी गई है। देर शाम पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज किए। अब आज पति के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

When the black wife did not like, the husband created a scandal, the story of pain in the words of the bride

In Pali district of Rajasthan, a husband has brutally beaten his wife. The only fault of the wife is that her complexion is black. Due to this, the husband drinks alcohol and beats her every day. In such a situation, the wife said that she has a problem with my complexion, I am fed up with the daily beatings, drinking and torture. I was going through hell. Now she has been admitted to the hospital and based on its report, a case has been registered against her husband. Only about a year has passed since their marriage.

Hospitalized wife Indra sobbed in front of the police and narrated the story of the beating and physical torture she faced, she said that her husband does not like my dark complexion at all. That's why they beat me every day. I can't bear the daily beatings. I am living hell every day.

wife locked in room
Sadri police of Pali district, which is investigating the matter, said that a case is being registered. According to the information received, Indra, living in Sadri area of Pali district, was assaulted. She was married to Bhootraram, a resident of Pali district, a year ago. Everything went well for a few days after the marriage but after about a month the husband returned home after drinking alcohol. When Indra talked to him, he was beaten badly. She remained locked in the room for two days.

Blood started flowing from wife's body
After that, he started being beaten every day. The family defended but Bhootraram's relatives said that he would soon understand and everything would be fine. However this did not happen. Four days ago, Indra was beaten so badly that the neighbors somehow saved her. Called Indra's brother and informed him that his sister was unconscious. is bleeding. On this the family members reached there and brought Indra and admitted her to Bangar Hospital in Pali. Treatment is continuing there. Now after two days he regained consciousness. This information has now been given to the police. Late in the evening the police team reached the hospital and recorded the statements. Now today a case is being registered against the husband.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT