खत्री-मोदी शिक्षा अवार्ड पुरस्कार सम्मान समारोह 7 जनवरी को रविंद्र रंगमंच में आयोजन, पोस्टर का हुआ विमोचन  

 0
खत्री-मोदी शिक्षा अवार्ड पुरस्कार सम्मान समारोह 7 जनवरी को रविंद्र रंगमंच में आयोजन, पोस्टर का हुआ विमोचन  
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

खत्री-मोदी शिक्षा अवार्ड पुरस्कार सम्मान समारोह 7 जनवरी को रविंद्र रंगमंच में आयोजन, पोस्टर का हुआ विमोचन  

श्री खत्री मोदी समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाले चतुर्थ कार्यक्रम के तहत, इस समारोह के दौरान 7 जनवरी को रविंद्र रंगमंच पर खत्री-मोदी शिक्षा अवार्ड पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर समिति के सरंक्षक पुखराज मोदी, पूनम चंद मोदी, राजकुमार मोदी, समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी, उपाध्यक्ष हस्तीमल मोदी, मंत्री दिनेश मोदी, उपमंत्री राजेश खत्री, कोषाध्यक्ष सुनील मोदी, राज बजाज, एडवोकेट प्रदीप खत्री, मनीष मोदी, रविंद्र मोदी, कानाराम मोदी, अभिषेक मोदी, राम मोदी, बाबू बीकानेरी, युवा नेता भवानी शंकर खत्री उपस्थित रहे।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी ने बताया कि समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं एवं कॉलेज कैटेगरी के सभी वर्ग और डिप्लोमा डिग्री होल्डर सहित खेलकूद में श्रेष्ठ अवल रहने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संपूर्ण राजस्थान क्षेत्र सहित भारत के अनेक राज्यों से प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

 श्याम मोदी ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर को निर्धारित की गई है और इस आयोजन के तहत लगभग 1200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Khatri-Modi Education Award felicitation ceremony organized at Ravindra Theater on 7th January, poster released

As part of the fourth program organized by Shri Khatri Modi Samaj Seva Samiti, Khatri-Modi Shiksha Award felicitation ceremony has been organized at Ravindra Theater on 7th January.

On this occasion, the patrons of the committee were Pukhraj Modi, Poonam Chand Modi, Rajkumar Modi, Chairman of the Committee Shyam Modi, Vice Chairman Hastimal Modi, Minister Dinesh Modi, Deputy Minister Rajesh Khatri, Treasurer Sunil Modi, Raj Bajaj, Advocate Pradeep Khatri, Manish Modi, Ravindra Modi. , Kanaram Modi, Abhishek Modi, Ram Modi, Babu Bikaneri, youth leader Bhavani Shankar Khatri were present.

On this occasion, committee chairman Shyam Modi said that the promising students of the society from class nursery to 12th and all classes of college category and diploma degree holders and top talents in sports will be honoured. In the program to be organized, talents from many states of India including the entire Rajasthan region will be honored.

Shyam Modi said that the last date for submission of applications has been fixed on December 30 and about 1200 talents will be honored under this event.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT