बीकानेर: तीन दिवसीय पुलिस अभियान के तहत अभियान, रोहित गोदारा का गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे, 49 अपराधियों को किया गिरफ्तार

 0
बीकानेर: तीन दिवसीय पुलिस अभियान के तहत अभियान, रोहित गोदारा का गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे, 49 अपराधियों को किया गिरफ्तार

 

बीकानेर: तीन दिवसीय पुलिस अभियान के तहत अभियान, रोहित गोदारा का गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे, 49 अपराधियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुसार तीन दिवसीय अभियान आज से शुरू हो गया है। आईजी ओमप्रकाश पासवाप, एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में संभार पर कार्रवाई शुरू की गई है।

जिला बीकानेर ने एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही को संपादित किया, जिसमें 314 पुलिस बल की 79 पुलिस टीमों का गठन किया गया और 248 स्थानों पर दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इसमें उद्घाटित, स्थाई, गिरफ्तारी वारंट में 18 व्यक्तियों, जघन्य अपराधों में 02, सामान्य प्रकृति के अभियोगों में 03, निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 

इस प्रकार अब तक कुल 49 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, कार्यवाही निरंतर जारी है। आज की एरिया डोमिनेशन कार्यवाही में जिले की डीएसटी टीम ने रोहित गोदारा गैंग के गुरगे और हार्डकोर अपराधी गोपालराम जाखड़ को दबिश देकर अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। 

हार्डकोर अपराधी गोपालराम के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट, लूट, आदि के कुल 28 प्रकरण पंजिबद्ध हैं और एसओजी, राज. जयपुर और पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के प्रकरणों में भी वांछित अपराधी हैं। इसी क्रम में रोहित गोदारा गैंग के गुरगे और हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया गया है। हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फायरिंग, आदि के कुल 15 प्रकरण पंजिबद्ध हैं।

Bikaner: As part of a three-day police operation, Rohit Godara's henchman was caught by the police, 49 criminals arrested.

Bikaner. As per the orders of the police headquarters, the three-day operation has started from today. Logistics action has been initiated under the direction of IG Omprakash Paswap and SP Tejaswini Gautam.

District Bikaner conducted a one-day area domination operation, in which 79 police teams of 314 police forces were formed and raids were carried out at 248 places. In this, 18 persons have been arrested under open, permanent, arrest warrants, 02 persons have been arrested in heinous crimes, 03 persons have been arrested in general nature charges, 26 persons have been arrested under preventive proceedings.

Thus far, a total of 49 persons have been arrested, the proceedings are continuing. In today's area domination operation, the DST team of the district has raided and arrested Rohit Godara gang's henchman and hardcore criminal Gopalram Jakhar along with illegal weapons.

A total of 28 cases of murder, attempt to murder, assault, Arms Act, robbery, etc. have been registered against hardcore criminal Gopalram and SOG, Raj. There are also wanted criminals in the cases of Jaipur and police station Sridungargarh. In the same sequence, Rohit Godara gang's henchman and hardcore criminal Hariom Ramawat has also been arrested. A total of 15 cases of ransom demand, death threats, robbery, robbery, illegal weapons, firing, etc. have been registered against hardcore criminal Hariom Ramawat.