राजस्थान : भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, 1 जनवरी से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

 0
राजस्थान : भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, 1 जनवरी से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान : भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, 1 जनवरी से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य की जनता को राहत प्रदान की है। राजस्थान में 1 जनवरी से उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके बाद भजनलाल ने कहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादे के मुताबिक इस योजना को लागू किया जायेगा।

1 जनवरी से मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर
बता दें कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मोदी सरकार 600 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है। लेकिन अब प्रदेश में भजनलाल सरकार उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी। वहीं ऊपर की रकम 150 रुपए का भुगतान राज्य सरकार अपने स्तर पर करेगी।

Rajasthan: Big announcement by Bhajan Lal government, gas cylinder will be available for Rs 450 from January 1.

Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma has made a big announcement and provided relief to the people of the state. In Rajasthan, from January 1, families associated with Ujjwala scheme will get gas cylinder for Rs 450. After this, Bhajanlal has said that this scheme will be implemented as per the promise made in the BJP's resolution letter.

Gas cylinder will be available for Rs 450 from January 1
Let us tell you that Modi government is giving gas cylinders for Rs 600 to the beneficiaries of Ujjwala scheme. But now the Bhajan Lal government in the state will provide gas cylinders for Rs 450 to the families associated with the Ujjwala scheme. The above amount of Rs 150 will be paid by the state government at its own level.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT