पत्नी के चरित्र पर शक, पति ने दी ऐसी यातनाएं सूनकर आप भी रह जाएंगे दंग, जाने पूरा मामला…

 0
पत्नी के चरित्र पर शक, पति ने दी ऐसी यातनाएं सूनकर आप भी रह जाएंगे दंग, जाने पूरा मामला…
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पत्नी के चरित्र पर शक, पति ने दी ऐसी यातनाएं सूनकर आप भी रह जाएंगे दंग, जाने पूरा मामला…

पाली। जिले के बाली थाना क्षेत्र में पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर पति ने कई तरह की यातनाएं देते हुए हैवानियत की हदें पार कर दी। महिला ने अपने पति सहित 7 जनों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला। वहीं उबलते तेल में हाथ डलवाए। दहेज के रूप में दो लाख रुपए नहीं देने पर गंजा करने, नजरबंद करने सहित कई यातनाएं भी दी। मौका मिलने पर वह पीहर आ गई और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर कोर्ट के जरिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
बाली थाानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि इस्तगासे के जरिए मामला 5 सितम्बर को दर्ज हुआ है। 40 साल की महिला ने अपने पति सहित 7 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का मेडिकल करवाया गया है। प्रथम दृश्यता मामला दहेज प्रताड़ना का लग रहा है।

Doubt on wife's character, you too will be stunned to hear such tortures given by husband, know the whole matter…

Pali. In the Bali police station area of the district, the husband crossed the limits of cruelty by inflicting various types of torture on his wife due to doubt about her character. The woman has filed a case against 7 people including her husband through Istgas.
The woman alleged in the report that her husband put chilli powder in her private parts. Dip your hands in boiling oil there. For not giving two lakh rupees as dowry, he was subjected to many tortures including baldness, house arrest etc. When she got a chance, she came to Pehar and narrated her ordeal to the family. A case was registered with the police through the court.
Bali police station officer Vikram Singh Sandu said that the case was registered on September 5 through Istagase. A 40 year old woman has filed a case against 7 people including her husband. The woman's medical examination has been done. At first sight it seems to be a case of dowry harassment.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT