एमडी के साथ युवक को दबोचा, तीन माह से फरार चल रहा वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 0
एमडी के साथ युवक को दबोचा, तीन माह से फरार चल रहा वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

एमडी के साथ युवक को दबोचा, तीन माह से फरार चल रहा वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में जसरासर निवासी हाल अम्बेड़कर सर्किल के पास रहने वाले 21 वर्षीय दिनेश पुत्र जगदीश को 7.30 ग्राम अवैध एमडी के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पांचू पुलिस ने स्थायी वारंटी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 3 माह से फरार चल रहे पांचू निवासी किसनाराम पुत्र आईदानाराम को गिरफ्तार किया है।

Young man caught with MD, absconding for three months, caught by warranty police

Bikaner. Police took action against illegal drugs and arrested the youth along with the MD. This action has been taken by Nokha Police. Taking action against illegal drugs, the police, under the leadership of Police Officer Alok Singh, arrested 21-year-old Dinesh, son of Jagdish, resident of Jasrasar Hall, near Ambedkar Circle, with 7.30 grams of illegal MD.

The police have registered a case against the accused under the NDPS Act and started investigation. Meanwhile, Panchu police took action against the permanent warranty and arrested the absconding accused. The police team has arrested Kisnaram son of Aidanaram, resident of Panchu, who was absconding for 3 months.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT