बीकानेर: रेलवे ग्राउंड में डांडिया इवेंट के दौरान भगदड़, पुलिस को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया

 0
बीकानेर: रेलवे ग्राउंड में डांडिया इवेंट के दौरान भगदड़, पुलिस को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया

बीकानेर: रेलवे ग्राउंड में डांडिया इवेंट के दौरान भगदड़, पुलिस को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया

बीकानेर,रेलवे ग्राउंड में आज इवेंट डारेक्टर श्याम मोदी को और से मोहिनी इवेंट कम्पनी व एसियन डांस कम्पनी के डांडिया प्रोग्राम में अचानक भगदड़ मचने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

रेलवे ग्राउंड में मोहिनी इवेंट कम्पनी व एसियन डांस कम्पनी का डांडिया नाइट का आयोजन था,देर शाम को जब उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुट गई । नतीजा यह हुआ कि रेलवे ग्राउंड के बाहर भगदड़ मच गई। इस दौरान इवेंट के मैनेजर इवेंट  विजेंद्र सोलंकी,और डायरेक्टर श्याम मोदी से बात करनी चाही तो फ़ोन बंद था

दोनो का इस दौरान गेट पर तैनात पुलिसकर्मी आपा खो बैठे और उन्होंने बल प्रयोग शुरू कर दिया। भगदड़ के दौरान गिरने से महिलाएं, बुजुर्ग समेत कई लोग घायल हो गए।मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सिटी हिमांशु शर्मा कोटगेट थाना प्रभारी बृजभूषण अग्रवाल क्यूआरटी की टीम ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर काबू किया।

 

Bikaner: Stampede during Dandiya event at Railway Ground, police used mild force to control it

Today, there was chaos due to a sudden stampede in the Dandiya program of Mohini Event Company and Asian Dance Company by Event Director Shyam Modi and Asian Dance Company at Bikaner Railway Ground. During this time, the police had to use mild force to control the crowd.

Dandiya Night was organized by Mohini Event Company and Asian Dance Company at Railway Ground, late in the evening when more crowd gathered than expected. The result was that a stampede broke out outside the railway ground. During this time, when I wanted to talk to event manager Vijendra Solanki and director Shyam Modi, the phone was switched off.

During this time, the policemen posted at the gate lost their temper and started using force. Many people, including women and elderly people, were injured after falling during the stampede. CO City City Himanshu Sharma, Kotgate police station in-charge Brijbhushan Aggarwal, QRT team reached the spot and controlled the crowd by using mild force.