Vijayadashami 2023: विजयादशी के पर्व से मिलती है जीवन से जुड़ी कई सीख, इन कामों के लिए भी शुभ है यह दिन

Vijayadashami 2023: विजयादशी का पर्व 24 अक्टूबर 2023 को है. इस पर्व को अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. साथ ही इस दिन किए पूजा-पाठ और उपाय से जीवन की कई समस्याएं दूर होती हैं.

 0
Vijayadashami 2023: विजयादशी के पर्व से मिलती है जीवन से जुड़ी कई सीख, इन कामों के लिए भी शुभ है यह दिन

Vijayadashami 2023: विजयादशी के पर्व से मिलती है जीवन से जुड़ी कई सीख, इन कामों के लिए भी शुभ है यह दिन

Vijayadashami 2023: दशहरा यानी ‘विजयादशमी‘ उत्सव आश्विन महीने की दशमी तिथि, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, रवि योग, गण्ड़ योग और धनिष्ठा नक्षत्र के संयोग में मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 को है.

आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यही वह दिन है जब भगवान श्री राम ने लंका नरेश रावण का वध करके विजय प्राप्त की. इस पर्व को अज्ञान पर ज्ञान का, अंधविश्वास पर विश्वास का, अन्याय पर न्याय का और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक माना जाता है. इसलिए हर मनुष्य को अपने मन से बुरी सोच को निकाल देना चाहिए.

विजयादशी के पर्व से मिलती है यह सीख

  • दशानन रावण की मृत्यु उनके भ्राता विभीषण के द्वारा राम के समक्ष उनकी नाभी में अमृत होने का भेद खोलने के कारण हुई थी. तभी से यह कहावत बनी है कि ‘घर का भेदी लंका ढाये.’ इससे सीखना चाहिए कि मनुष्य को अपने सीक्रेट किसी से शेयर नहीं करने चाहिए.
  • वहीं विभीषण ने धर्म और अपने भाई के मध्य धर्म को चुना. इससे हमें यह भी सीख मिलती है कि हम सभी को धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए. क्योंकि धर्म सभी रिश्तों से बढ़कर है.
  • रावण तंत्र-मंत्र, सिद्धियों, शास्त्रों के ज्ञाता, प्रकाण्ड पंडित, ज्योतिषी तथा तपस्वी होने के साथ रावण देवाधिदेव महादेव का महान भक्त था. लेकिन जब भक्ति से उन्हे शक्ति प्राप्त हुई तो वह भक्ति मार्ग से भटक कर अंहकारी और अत्याचारी हो गए. अंहकार और अत्याचार हमेशा पतन का मार्ग प्रशस्त करते हैं.
  • विजय दशमी का पर्व सिर्फ पर्व ही नहीं है बल्कि हमारे जीवन में व्याप्त दस प्रकार के विकारों-काम, क्रोध, मोह, लोभ, मद, मत्सर, अंहकार, आलस्य, हिंसा और चोरी को त्यागने की प्रेरणा देता है.

विजयादशमी पर इन कामों को माना जाता है शुभ

  • इस दिन विजय मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 2 बजे के बीच भगवान श्रीराम और सरस्वती की पूजा के साथ ही अस्त्र-शस्त्रों, घोड़ों और वाहनों की विशेष पूजा करें.
  • इस पर्व पर विक्रमादित्य ने शस्त्र पूजन किया था इसलिए दशहरे पर शमी पूजा और शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है.
  • इस दिन संध्या के समय नीलकंठ का दर्शन शुभ माना जाता है. 
  • वहीं द्वापर युग में अर्जुन ने जीत के लिए विजयदशमी पर शमी वृक्ष की पूजा की थी. 
  • इसी दिन भगवान श्रीराम के लंका प्रस्थान करते समय शमी वृक्ष ने भगवान की विजय का उद्घोष किया था. इसलिए विजयकाल में अपराजिता और शमी पूजन किया जाता है.
  • अश्विन महीने के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि यानी विजयादशमी को स्वयंसिद्धि अबूझ मुहूर्त कहा गया है. इस मुहूर्त में विवाह के अलावा हर तरह के शुभ कार्य हो सकते हैं. इसलिए प्रॉपर्टी, व्हीकल, फ्लैट, घर, बिल्डिंग, वास्तु, बिजनस, ऑफिस, ट्रैवल, संपत्ति खरीदारी-बिक्री के लिए दिन में कोई मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं है. 

विजयादशी के उपाय (Vijayadashami 2023 Upay)

  • इस दिन आप घर के पूजन कक्ष में बैठकर बाजोट पर लाल वस्त्र बिछाकर भोजपत्र पर अनार की कलम द्वारा अष्टगंध से आपको जो भी जीवन में समस्याएं आ रही हैं, वो लिखे. इसके बाद भोजपत्र के समक्ष 5 दीपक प्रज्जवलित करें और प्रत्येक दीपक में थोड़ी सरसों व एक-एक लौंग डाल दें. फिर गुलाब के पुष्प लेकर ‘‘ऊँ श्रीं ह्रीं ऐं विजय सिद्धि वरदाय देहि मम वांछित फलम् ऐं ह्रीं श्रीं ऊँ”. इस मंत्र का 5 माला जाप करते-करते भोजपत्र पर चढ़ाते रहें. मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना करे कि भोजपत्र पर लिखी समस्या का समाधान हो और परिवार में सदैव सुख-शांति बनी रहे. ऐसा करने के बाद भोजपत्र को किसी भी बहते जल में प्रवाहित कर दें और मन ही मन ऐसा सोचे की आपकी विपत्तियां समाप्त हो रही है. वापस घर आकर हाथ-मुंह धो लें.
  • घर में सुख-समृद्धि-संपन्नता के लिए- रावण दहन से पहले मां दुर्गा की सहायक योगिनी जया और विजया का पूजन करें. इसके बाद शमी वृक्ष की पूजा करें और फिर वृक्ष के पास की थोड़ी सी मिट्टी लाकर घर के पूजा स्थल में रखें.  
  • इसके साथ ही इस दिन मंदिर में नई झाडू और गुप्त दान करने से जीवन में कष्टों के साथ रूपये-पैसों की कमी भी दूर होगी.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि mycitydilse.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Vijayadashami 2023: Many lessons related to life are learned from the festival of Vijayadashi, this day is also auspicious for these works.

Vijayadashami 2023: Dussehra i.e. ‘Vijayadashami’ festival is on Tuesday, 24 October 2023, on the tenth day of Ashwin month, in conjunction with Parakram Yoga, Budhaditya Yoga, Ravi Yoga, Gand Yoga and Dhanishtha Nakshatra.

Dashami Tithi of Ashwin Shukla Paksha is the day when Lord Shri Ram achieved victory by killing Lankan King Ravana. This festival is considered a symbol of the victory of knowledge over ignorance, faith over superstition, justice over injustice and light over darkness. Therefore every person should remove bad thoughts from his mind.

This lesson is learned from the festival of Vijayadashi

Dashanan Ravana died due to his brother Vibhishana revealing the secret of nectar in his navel to Ram. Since then, a saying has been created that 'the piercing of the house will destroy Lanka'. It should be learned from this that a person should not share his secrets with anyone.
Whereas Vibhishan chose religion between religion and his brother. This also teaches us that we all should follow the path of religion. Because religion is greater than all relationships.
Apart from being an expert in Tantra-Mantra, Siddhis, scriptures, a great scholar, astrologer and an ascetic, Ravana was a great devotee of Devadhidev Mahadev. But when he gained power through devotion, he deviated from the path of devotion and became arrogant and tyrannical. Arrogance and oppression always pave the way for downfall.
The festival of Vijay Dashami is not just a festival but it also inspires us to give up the ten types of vices prevalent in our lives – lust, anger, attachment, greed, pride, laziness, violence and theft.
These works are considered auspicious on Vijayadashami
On this day, in Vijay Muhurta, between 12:15 pm and 2 pm, along with worshiping Lord Shri Ram and Saraswati, do special worship of weapons, horses and vehicles.
Vikramaditya had worshiped weapons on this festival, hence the tradition of Shami Puja and weapon worship continues on Dussehra.
On this day, seeing Neelkanth in the evening is considered auspicious.
In the Dwapar Yuga, Arjun had worshiped the Shami tree on Vijayadashami for victory.
On this day, when Lord Shri Ram was leaving for Lanka, the Shami tree had announced the victory of the Lord. Therefore, Aparajita and Shami are worshiped during the victory period.
Dashami date of Shuklapaksha of Ashwin month i.e. Vijayadashami has been called Swayamsiddhi Abujha Muhurta. Apart from marriage, all kinds of auspicious works can take place in this Muhurta. Therefore, there is no need to see any auspicious time during the day for buying and selling property, vehicle, flat, house, building, Vaastu, business, office, travel etc.
Remedies for Vijayadashi (Vijayadashami 2023 Upay)
On this day, sitting in the puja room of your house, spread a red cloth on the bed and write down whatever problems you are facing in your life using Ashtagandha with a pomegranate pen. After this, light 5 lamps in front of Bhojpatra and put some mustard and one clove in each lamp. Then take rose flowers and say, “Om Shreem Hreem Aem Vijay Siddhi Vardaya Dehi Mam Vaishchit Falam Aem Hreem Shreem Om”. Keep chanting 5 rosaries of this mantra and offering it on the Bhojpatra. After completion of chanting the mantra, pray with folded hands that the problem written on the Bhojpatra should be solved and there should always be peace and happiness in the family. After doing this, float the Bhojpatra in any flowing water and think in your mind that your troubles are coming to an end. Wash your hands and face after coming back home.
For happiness, prosperity and prosperity in the house - before burning Ravana, worship Goddess Jaya and Vijaya, the assistants of Goddess Durga. After this, worship the Shami tree and then bring some soil from the tree and keep it in the worship place of the house.
Along with this, by making a new broom and secret donation in the temple on this day, problems in life along with shortage of money will also go away.

Disclaimer: The information provided here is based only on assumptions and information. It is important to mention here that mycitydilse.com does not endorse or confirm any information. Before implementing any information or belief, consult the concerned expert.