जमीन हड़पने से परेशान महिला ने की आत्महत्या

 0
जमीन हड़पने से परेशान महिला ने की आत्महत्या

जमीन हड़पने से परेशान महिला ने की आत्महत्या


बीकानेर। जमीन हड़पने से तंग परेशान होकर एक महिला द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना बच्चू थाना के तेजपुरा की है। इस संबंध में शारदा पुत्र रामेश्वरलाल निवासी बच्चू तेजपुरा ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताय कि आरोपियों ने उसकी माँ की जमीन को आरोपी मोहनराम ने ठेके पर ले रखी थी।

 धीरे- धीरे आरोपी ने मन खिसकने लगा तथा उसकी जमीन में पानी की डिग्गी बनाने के बहाने समस्त आरोपियों ने मिलकर षडयंत्र रचकर हस्ताक्ष करवा लिये जिसका पता चलने पर कि हमारी जमीन आरोपियों ने हड़प ली। जिससे तंग परेशान होकर उसकी मां ने आत्महत्या कर ली। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित रामपुरा बस्ती निवासी मोहनराम पुत्र रामरख, राजाराम पुत्र मोहनराम, सुरेन्द्र कुमार साय पुत्र मोहनराम, रितु कुमारी पत्नी सुरेन्द्र सायच, सुरेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल निवासी बज्जू तेजपुरा व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Woman upset over land grabbing commits suicide
 
 
Bikaner. A case of a woman committing suicide due to land grabbing has come to light. The incident took place in Tejpura of Bachchu police station. In this regard, Sharda's son Rameshwarlal resident Bachchu Tejpura has filed a case against five named people through court investigation. According to the police, the complainant told in the report that the accused had taken her mother's land on contract from the accused Mohanram.
 
 
 
 
Gradually, the accused started losing his mind and on the pretext of making a water tank in his land, all the accused conspired together and got it signed, after which it was revealed that our land was grabbed by the accused. Due to which his mother committed suicide due to distress. On the report of the complainant, the police registered a case against the accused Rampura Basti resident Mohanram son of Ramrakh, Rajaram son of Mohanram, Surendra Kumar Sai son of Mohanram, Ritu Kumari wife of Surendra Saich, Suresh Kumar son of Rameshwarlal resident of Bajju Tejpura and two others and started investigation.