नकली सामान के बारे में शिकायत: सेमिता कॉपीराईट एक्ट के तहत कम्पनी मालिक द्वारा नोखा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई

 0
नकली सामान के बारे में शिकायत: सेमिता कॉपीराईट एक्ट के तहत कम्पनी मालिक द्वारा नोखा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नकली सामान के बारे में शिकायत: सेमिता कॉपीराईट एक्ट के तहत कम्पनी मालिक द्वारा नोखा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई

बीकानेर। नोखा में फेवीक्विक के नाम पर नकली सामान बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ सोमवार देर रात को नोखा पुलिस को कॉपीराईट एक्ट के तहत कम्पनी मालिक ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। सेमिता लीगल एडवोकेट एण्ड सॉलिस्टिर नोएडा के सीनियर मैनेजर सत्यवीरसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वो पिडीलाईट इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अधिकृत है।

16 अक्टूबर को वो नोखा शहर का सर्वे किया तो पाया कि सदर बजार स्थित मैसर्स मनोजकुमार महेश कुमार पर हमारी शिकायतकर्ता कम्पनी पिडीलाईट इंडस्ट्रीज के उत्पाद फेवीक्विक नकली बेची जा रही है। सूचना के आधार पर नोखा पुलिस को मौके पर बुलाया। दुकान की तलाशी लेने पर फेवी क्विक के नकली 325 नग बरामद किए। जिन्हे नोखा पुलिस को सुपुर्द किया गया। नोखा पुलिस ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।

Complaint about counterfeit goods: Report lodged by the company owner with Nokha Police under Semitha Copyright Act
 
Bikaner. The company owner lodged a report at Nokha police station under the Copyright Act late on Monday night against a shopkeeper selling fake goods in the name of Feviquik in Nokha. Satyaveer Singh, Senior Manager of Semita Legal Advocate and Solicitor Noida, gave a report to the police and told that he is authorized by Pidilite Industries Limited.
 
On October 16, when he conducted a survey of Nokha city, he found that M/s Manoj Kumar Mahesh Kumar, located in Sadar Bazar, was selling fake Feviquick, the product of our complainant company Pidilite Industries. Based on the information, Nokha police was called to the spot. On searching the shop, 325 pieces of fake Fevi Quick were recovered. Who were handed over to Nokha police. Nokha police said that a case has been registered on the report of the complainant and the matter is being investigated.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT