पति का अपहरण कर हत्या करने का आरोप, पांच नामजद, कहानी में है भारी ट्विस्ट, पढ़ें ख़बर

 0
पति का अपहरण कर हत्या करने का आरोप, पांच नामजद, कहानी में है भारी ट्विस्ट, पढ़ें ख़बर

 

पति का अपहरण कर हत्या करने का आरोप, पांच नामजद, कहानी में है भारी ट्विस्ट, पढ़ें ख़बर

बीकानेर. गंगाशहर थाने में एक महिला ने अपने पति का अपहरण कर हत्या करने एवं शव को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार, यह मामला कादरी कॉलोनी छोटा राणीसर निवासी आमीना पत्नी टीपू सुल्तान ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति काफी समय से तनाव में थे। इस बारे में पूछने पर आर्थिक तंगी कारण बताया।

परिवादिया ने बताया कि पिछले महीने बीछवाल थाना के अधिकारी ने जबरदस्ती घर में घुस कर कर तलाशी ली। पति के बारे में पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी। बस इतना ही कहा कि टीपू आए, तो उसे बीछवाल थाने भेज देना। 

पुलिस थाना नयाशहर के अधिकारी भी फोन कर पति के बारे में पूछते और थाने में आने का कहते।परिवादिया ने बताया कि छह अक्टूबर को उसके पति टीपू ने बताया कि भुट्टाबास निवासी साजिद भुट्टा, सलीम भुट्टा, आरिफ भुट्टा, बांद्रा बास निवासी इस्लाम भाटी एवं करमीसर निवासी अली उसे नाजायज तरीके से परेशान कर रहे हैं 

और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 10 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे उसका पति घरेलू सामान लेने के लिए बाहर गया, जो वापस नहीं लौटा। मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जो बंद था। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति का अपहरण कर लिया है और उसकी हत्या कर शव का खुर्द-बुर्द कर दिया है।

Accused of kidnapping and murdering her husband, five named, there is a huge twist in the story, read the news

Bikaner. A woman has filed a case against five people at Gangashahar police station, accusing them of kidnapping, murdering her husband and dismembering his body. According to Gangashahar Police, this case has been registered by Amina wife of Tipu Sultan, resident of Kadri Colony Chhota Ranisar. She told in the report that her husband was under stress for a long time. When asked about this, financial constraints were cited as the reason.

The complainant told that last month the officer of Beechwal police station forcefully entered the house and searched it. When asked about her husband, no information was given. All he said was that if Tipu comes, send him to Beechwal police station.

Officials of police station Nayashahr would also call and ask about the husband and ask him to come to the police station. The complainant told that on October 6, her husband Tipu told that Sajid Bhutta, Salim Bhutta, Arif Bhutta, resident of Bhuttabas, Islam Bhati, resident of Bandra Bas and Ali resident of Karmisar is harassing him illegally

And are threatening to kill. At around 9 pm on October 10, her husband went out to collect household items and did not return. Contacted on the mobile number, which was switched off. The complainant alleges that the accused have kidnapped her husband, killed him and dismembered the body.