बीकानेर: पट्टों के धोखाधड़ी का मामला,सरपंच व ग्राम सेवक सहित छह लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज 

 0
बीकानेर: पट्टों के धोखाधड़ी का मामला,सरपंच व ग्राम सेवक सहित छह लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज 

बीकानेर: पट्टों के धोखाधड़ी का मामला,सरपंच व ग्राम सेवक सहित छह लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज 

बीकानेर: कूटरचित पट्टों के धोखाधड़ी का अनुमोदन करवाकर जालसाजी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने तत्कालीन सरपंच व ग्राम सेवक सहित कुल छह लोगों के खिलाफ छत्तरगढ़ थाने में फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में 28 पीडी, वार्ड नंबर 9, घड़साना निवासी सरवीना उर्फ सकीना पत्नी दिलदार ने मामला दर्ज करवाया है।

जिसमें मकबूल खां पुत्र दीने खां, तत्कालीन सरपंच सीबानी, तत्कालीन सरपंच मघीदेवी, तत्कालीन ग्राम सेवक, रावल खां, मुस्ताक खां निवासी मोतीगढ़ नामजद हैं। घटना पांच फरवरी 2007 की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने फर्जी व कूटरचित पट्टा तैयार कर अनुमोदन करवाया और फिर जानबूझकर असली के रूप में छत्तरगढ़ में पंजीकृत करवा लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।


   
   
   

Bikaner: Case of lease fraud, case of fraud registered against six people including Sarpanch and Gram Sevak.

Bikaner: A case of fraud by getting fake leases approved has come to light. In this regard, the police have registered a case of fraud in Chhattargarh police station against a total of six people including the then sarpanch and village servant. According to the information received from the police, a case has been registered in this matter by Sarveena alias Sakina, wife of Dildar, resident of 28 PD, Ward No. 9, Ghadsana.

In which Maqbool Khan son of Deene Khan, then Sarpanch Sibani, then Sarpanch Maghidevi, then village servant, Rawal Khan, Mustaq Khan resident of Motigarh are named. The incident is of February 5, 2007. The complainant told in the report that the accused prepared a fake and forged lease and got it approved and then deliberately got it registered in Chhattargarh as genuine. Police have started investigation in the case on the report of the complainant.